Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डइंदिरा गांधी जीआईसी बढ़ियोंवाला में दो छात्र गुटों में चले लाठी-डंडे

इंदिरा गांधी जीआईसी बढ़ियोंवाला में दो छात्र गुटों में चले लाठी-डंडे

जसपुर। इंदिरा गांधी राजकीय इंटर कॉलेज बढ़ियोंवाला में सोमवार को प्रार्थना सभा के बाद छात्र गुटों में झगड़ा हो गया। एक गुट के छात्रों ने दूसरे गुट के छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिस ने घायल छात्रों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हमले में छह छात्रों के साथ बीचबचाव कर रहे दो शिक्षक भी घायल हो गए। इंदिरा गांधी राजकीय इंटर कॉलेज बढ़ियोंवाला में क्षेत्र के कई गांवों के 271 छात्र और 271 छात्राएं अध्ययनरत हैं। विद्यालय में छात्रों के बीच अक्सर मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। शनिवार को भी किसी बात को लेकर बढ़ियोंवाला गांव और आसपास के गांव के छात्रों में झगड़ा हो गया था। प्रधानाचार्य की सूचना पर पतरामपुर चौकी के पुलिस कर्मियों ने विद्यालय पहुंच कर छात्रों में लिखित फैसला करा दिया था। सोमवार को प्रार्थना सभा के बाद एक गुट के छात्रों ने पहले से ही कूड़े के ढेर में छुपाए डंडों से दूसरे गुट के छात्रों पर हमला बोल दिया जिसमें 10वीं और 11वीं के छह छात्र घायल हो गए। बीच बचाव के दौरान एक दो शिक्षक भी मामूली रूप से चोटिल हो गए। शिक्षकों की सूचना पर पुलिस ने छह छात्रों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल छात्रों के अभिभावकों ने शिक्षकों और प्रधानाचार्य पर इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर नहीं दी थी।
विद्यालय में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए : प्रधानाचार्य
जसपुर। प्रधानाचार्य जगदीश सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर विद्यालय के समय में पुलिस की गश्त बढ़ाने और शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग की है। प्रधानाचार्य ने कहा कि 21 जनवरी को छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो गया था जिसका पुलिस की मौजूदगी में समझौता करा दिया गया था। सोमवार को फिर से विद्यालय परिसर में छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई है। इसमें कुछ छात्र घायल हो गए। बाहरी लोगों की ओर से शिक्षकों और कर्मचारियों को भी धमकी दी जा रही है। शनिवार को हुए झगड़े के बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों गुट में लिखित फैसला हो गया था। सात छात्रों को एक सप्ताह के लिए विद्यालय से निलंबित कर दिया था। निलंबन के बावजूद दोनों गुट के छात्र विद्यालय आए और प्रार्थना सभा के बाद अचानक झगड़ने लगे। तुरंत पुलिस को सूचना देकर घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती करा दिया था। – जगदीश सिंह, प्रधानाचार्य।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments