शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के आलाधिकारियों को 15 दिन में आवासीय और 30 दिन में व्यावसायिक भवनों के नक्शे पास करने के निर्देश दिए। उन्होंने ताकीद किया कि 20 दिन के भीतर प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध प्लाट और अवैध भवनों की सूची तैयार हो जानी चाहिए, तब तक कोई कार्रवाई न की जाए। उन्होंनेे ऋषिकेश नगर निगम की भूमि पर दिसंबर 2023 तक बहुमंजिला पार्किंग बनाने के भी निर्देश दिए।
अग्रवाल शुक्रवार को विधानसभा स्थित सभागार में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने प्राधिकरण में खाली पदों को पदों को भरने के भी निर्देश दिए। उन्होंने प्राधिकरण द्वारा नक्शा पास के लिए चार हजार आवेदन को तय समय के भीतर किए जाने पर प्रशंसा की। इस मौके पर उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत, अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा, अजय माथुर, अधीक्षण अभियंता हरि चंद सिंह राणा, अनुसचिव अनुजा सिंह, वित्त नियंत्रक स्मृति खंडूड़ी मौजूद रहे।
ये निर्देश दिए
- नगर निगम ऋषिकेश में जी प्लस छह मंजिला पार्किंग माह दिसंबर 2023 तक पूरी हो जाए।
- मसूरी मॉल रोड के सौंदर्यीकरण और सड़क बनाने के कार्य से टूरिस्टों को हे रही परेशानी, फिलहाल काम रोक दें।
- किसी भी पार्क या सौंदर्यीकरण के कार्य को आकर्षक बनाया जाए। सरकारी धन दुरुपयोग न हो।
- डोईवाला में बस अड्डा के लिए जल्द से जल्द जमीन तलाश की जाए। जिलाधिकारी देहरादून की मदद ली जाए।
- प्राधिकरण द्वारा बनाए गए फ्लैट्स बेचने के लिए प्रस्ताव लाकर इस पर कार्य योजना तय की जाए।