Sunday, May 11, 2025
Homeउत्तराखण्डइंदु अग्रवाल की अंतर्मन से पुस्तक का लोकार्पण

इंदु अग्रवाल की अंतर्मन से पुस्तक का लोकार्पण

कवियत्री डा. इंदु अग्रवाल की पुस्तक अंतर्मन से का लोकार्पण परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने किया। राजपुर रोड स्थित होटल मधुबन में हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने लेखक की कृति की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुस्तक में नारी विमर्श, जीवन दर्शन के संबंध में उल्लेखनीय कविताएं हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति डा.(प्रो) रूप किशोर शास्त्री ने की। संस्कृत विवि की पूर्व कुलपति डा. सुधा रानी पांडे, साहित्यकार बुद्धि नाथ मिश्र, अंबर खरबंदा, ज्ञानेंद्र कुमार सारस्वत, सुनील अग्रवाल समेत अन्य अतिथियों की मौजूदगी में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। लेखक की रचनाओं का पाठ गायक मुबंई से आए मुकुल अग्रवाल, अमेरिका से आई अरना बहुगुणा व अन्य कवियों ने किया। संचालन कवि श्रीकांत श्री व तनुजा मीरा ने किया। मौके पर राकेश ओबराय, मणि अग्रवाल, कविता बिष्ट, वंदिता, अवनीश मलासी, शिव मोहन, डा राम विनय, डॉली डबराल, शंकर बजाज, मंजुल मिश्रा, रेणु द्विवेदी, सांध्य वत्स, पंकज गर्ग, जगदीश बाबला, गोपाल सिंघल, ऋतु गोयल, जसबीर सिंह हलधर, केडी शर्मा, किरण सूद, राकेश जैन आदि मौजूद रहे। संयोजन राष्ट्रीय कवि संगम के अनिल अग्रवाल ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments