मुनस्यारी के राया बजेता गांव में खड़िया खनन का आप ने विरोध किया है। आप कार्यकर्ताओं ने कहा फर्जी दस्तावेज तैयार कर कुछ रसूखदारों ने ग्रामीणों की जमीन पर खनन पट्टा हासिल किया है। पूर्व में हुई जांच में भी ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर से खड़िया खनन स्वीकृति का खुलासा हुआ है। बावजूद इसके प्रशासन ने इस पर कार्रवाई से बच रही है। कहा खनन से ग्रामीणों को खतरे में डालने का विरोध किया जाएगा।
आप जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश पुनेड़ा ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा राया बजेता आपदा की दृष्टि से संवेदनशील गांव है। लेकिन आपदा को दरकिनार कर कुछ रसूखदारों ने ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर कर यहां खड़िया खनन का पट्टा स्वीकृत कराया है। पूर्व में हुई जांच में इसका खुलासा हो चुका है। बावजूद इसके प्रशासन फर्जीवाड़े को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई से बच रहा है। कहा खनन से गांव को खतरा है। अगर यहां खनन होता है तो भविष्य में ग्रामीणों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। ग्रामीणों के विरोध के बाद भी प्रशासन मामले में चुप है। चेतावनी देते हुए कहा यहां स्वीकृत खनन पट्टे को निरस्त कर फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आप ग्रामीणों को लेकर सड़कों पर उतरेगी। इस मौके पर छवि दत्त वर्मा, पंकज भंडारी, लालू राम सहित कई लोग शामिल रहे।
फर्जी दस्तावेजों से खनन पट्टा हासिल करने की जांच हो
RELATED ARTICLES