Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डआईआरसीटीसी लाया है नेपाल घूमने के लिए खास हवाई टूर पैकेज, जानें...

आईआरसीटीसी लाया है नेपाल घूमने के लिए खास हवाई टूर पैकेज, जानें डिटेल्स

अगर आप नेपाल घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर खास आपके लिए है। आईआरसीटीसी नेपाल घूमने का प्लान बना रहे लोगों के लिए एक खास हवाई टूर पैकेज लेकर आया है। यह टूर पैकेज नेपाल में धार्मिक यात्रा करने वाले लोगों के लिए है। यह हवाई टूर पैकेज काफी किफायती है। ऐसे में आपका ज्यादा खर्चा नहीं होगा और आप नेपाल में स्थित प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन भी कर सकेंगे। इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको लखनऊ से नेपाल की धार्मिक यात्रा कराई जाएगी। आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज 6 दिन और 5 रातों का है। इसमें आपको काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, पोखरा में मनकामना मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा और विंध्यवासिनी मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। इस हवाई टूर पैकेज में आपका ज्यादा खर्चा नहीं होगा।
इसी कड़ी में आइए जानते हैं आईआरसीटीसी के इस खास हवाई टूर पैकेज के बारे में विस्तार से –
6 दिन और 5 रातों के इस हवाई टूर पैकेज की शुरुआत 19 जून से होगी। इसके अंतर्गत लखनऊ से यात्रियों को सीधे काठमांडू ले जाया जाएगा और नेपाल में स्थित सभी प्रमुख मंदिरों के दर्शन कराने के बाद उनको वापस लखनऊ लाया जाएगा।
इस पैकेज के अंतर्गत आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए हवाई यात्रा, थ्री स्टार होटलों में रुकने और खाने पीने की व्यवस्था करेगा। अगर आप भी इस टूर पैकेज के अंतर्गत नेपाल घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो इसमें आपको प्रति व्यक्ति 48,500 रुपये खर्च करने होंगे।
अगर आप दो लोगों के साथ बुकिंग करा रहे हैं, तो इस स्थिति में प्रति व्यक्ति बुकिंग का खर्चा 39,000 रुपये। तीन लोगों के साथ बुकिंग कराने पर प्रति व्यक्ति बुकिंग का खर्चा 38,850 रुपये होगा। अगर आप इस हवाई टूर पैकेज के जरिए यात्रा करने की योजना बना चुके हैं, तो आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट करके टूर की बुकिंग करा सकते हैं।आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार ने बताया है कि इस टूर पैकेज के अंतर्गत लोग लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से काठमांडू जाएंगे। उन्होंने उन सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों का जिक्र किया, जहां जहां लोगों को इस टूर पैकेज के अंतर्गत घुमाया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया है कि अगर इस टूर पैकेज को लोगों के द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है, तो भविष्य में लखनऊ से नेपाल के लिए और भी टूर पैकेज जारी किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments