Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डट्रैफिक व्यवस्था के लिए रूट प्लान जारी

ट्रैफिक व्यवस्था के लिए रूट प्लान जारी

हल्द्वानी। जिला पुलिस ने सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार के लिए फिर रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। नए प्लान के अनुसार पहाड़ की ओर जाने वाले रामपुर और बरेली मार्ग के वाहन पंचायत घर पर रोककर कालाढूंगी रोड की तरफ भेजे जाएंगे।

पुलिस ने जाम से निबटने के लिए यह योजना तैयार की है।
एसपी यातायात डॉ. जगदीश चंद्र के अनुसार नैनीताल और भीमताल रोड से बरेली या रामपुर रोड की तरफ जाने वाले वाहन नरीमन तिराहे से गौलापार होते हुए तीनपानी गोला बाईपास रोड से गुजरेंगे।

  • पहाड़ से रामनगर-कालाढूंगी की ओर जाने वाले वाहन कॉलटैक्स तिराहा पनचक्की, लालडांठ बाईपास होते हुए कालाढूंगी मार्ग पर जाएंगे।
  • काठगोदाम से भीमताल मुक्तेश्वर की ओर जाने वाले वाहन एचएमटी मार्ग का प्रयोग करेंगे।
  • नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन सीधे नैनीताल मार्ग से जाएंगे।
  • नैनीताल रोड से रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन सीधे मंगल पड़ाव की ओर जाएंगे।
  • गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से एफआई रामपुर रोड से निकलेंगे।
  • बरेली रोड से नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन मोती नगर तिराहा, पंचायत तिराहा से कालाढूंगी होते हुए नैनीताल जाएंगे।
  • रामपुर रोड से नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन पंचायतघर से कालाढूंगी रोड की तरफ भेजे जाएंगे।
  • नैनीताल से हल्द्वानी आने वाले वाहनों का अत्यधिक दबाव होने पर वाहनों को कालाढूंगी मार्ग से भेजा जाएगा।
    नैनीताल में बुकिंग वालों को मिलेगी वरीयता : एसपी
    एसपी यातायात डॉ. जगदीश चंद्र के अनुसार नैनीताल शहर में सिर्फ नैनीताल के स्थानीय निवासी या होटल में बुकिंग कराए पर्यटक, आवश्यक सेवा वाहन के अलावा किसी अन्य प्रकार के निजी चार पहिया वाहन या व्यावसायिक वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नैनीताल शहर में पार्किंग भरने पर चालक रूसी बाईपास पार्किंग -1, रूसी बाईपास पार्किंग-2 में वाहनों को खड़ा करेंगे। शटल सेवा के माध्यम से भी नैनीताल में प्रवेश दिया जाएगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments