बागेश्वर। डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में मंगलवार से तीन दिनी जिला स्तरीय खेल महाकुंभ शुरू हो गया है। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने महाकुंभ का शुभारंभ कर जिले में खेल स्टेडियम का निर्माण जल्द शुरू होने की बात कही। महाकुंभ के उद्घाटन पर हुई 100 मीटर की दौड़ के बालक वर्ग में जगदीश आर्य और बालिका वर्ग में कोमल गढ़िया जीतीं। कैबिनेट मंत्री दास ने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कई खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल से जिले का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। यहां स्टेडियम बनाने के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गई है।
पहले दिन हुई 800 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में भूपेंद्र टाकुली और बालिका वर्ग में निर्मला परिहार जीतीं। ऊंची कूद में जय खेतवाल, गोला फेंक में कृतिका बोरा, चक्का फेंक में अंजलि टाकुली जीतीं। जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। वहां मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक सुरेश गढ़िया, जिला क्रीड़ाधिकारी सीएल वर्मा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हेमा परिहार, जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी, कुंदन कालाकोटी, ममता कोरंगा, मुकुल भाकुनी, हेमा कोरंगा आदि ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
अल्मोड़ा में नितीश और भूपेंद्र दौड़े सबसे तेज
अल्मोड़ा। हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के दूसरे दिन मंगलवार को भी कई खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस दौरान 100 मीटर दौड़ में नितीश बिष्ट और 600 मीटर दौड़ में निशांत रौतेला जीते। लबी कूद में सागर, ऊंची कूद में साहिल सिंह सिराड़ी, गोला फेंक में अरुण कुमार, अंडर-21 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में भूपेंद्र, गोला फेंक में किशोर सिंह जीते। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी टीएस गड़िया, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विक्रांत चौधरी, अशोक कुमार, धन सिंह, प्रमोद मेहरा, पंकज टम्टा आदि मौजूद रहे।
बागेश्वर में जगदीश और कोमल ने जीती 100 मीटर की दौड़
RELATED ARTICLES