Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डजयहिंद व छावनी क्रिकेट क्लब ने जीते मैच

जयहिंद व छावनी क्रिकेट क्लब ने जीते मैच

काशीपुर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर के तत्वावधान में चल रही जिला स्तरीय क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के छठे दिन जयहिंद क्रिकेट क्लब रुद्रपुर और छावनी क्रिकेट क्लब काशीपुर टीम ने अपने-अपने मैच जीत लिए।
शुक्रवार को रामनगर रोड स्थित हाईलैंडर स्पोट्र्स एकेडमी के खेल मैदान में जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के छठे दिन 11वां मैच जयहिंद क्रिकेट एकेडमी रुद्रपुर व जेपीएस क्रिकेट एकेडमी रुद्रपुर के मध्य मैच खेला गया। जयहिंद क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 50 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जयहिंद क्लब टीम 26.3 ओवर में 200 रन बनाकर आउट हो गई।
इसमें राय सिंह ने 50, निशांत मेहता ने 36, पंकज पांडे ने 41 रनों का योगदान दिया। जेपीएस रुद्रपुर की तरफ से राहुल ने 5 और क्षितिज ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीपीएस एकेडमी रुद्रपुर की पूरी टीम 63 रनों पर ऑल आउट हो गई। जयहिंद की ओर से पंकज पांडे, दीपक आर्य व कैलाश बिष्ट ने 3-3 विकेट लिए। जयहिंद क्लब ने 136 रनों से मैच जीत लिया। मैच के अंपायर अमित कुमार व सौरभ सिंह रहे। ऑनलाइन स्कोरिंग यशवीर व मैनुद्दीन ने की। मैच रैफरी कादिर खान रहे। इस अवसर पर भरत पंत, संजय ठाकुर मौजूद रहे।
उधर प्रतियोगिता का 12वां मैच किंग्सफोर्ड क्रिकेट एकेडमी प्रतापपुर के खेल मैदान में न्यू इरा क्रिकेट क्लब दिनेशपुर व छावनी क्रिकेट क्लब काशीपुर के मध्य खेला गया। न्यू इरा क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 50 ओवरों के मैच में न्यू इरा की टीम मात्र 20 ओवर में 64 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। इसमें गौतम बत्रा ने 21 रनों का योगदान दिया। छावनी क्लब की ओर से फुरकान मलिक ने पांच, नमन अग्रवाल ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी छावनी क्रिकेट क्लब ने सात ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें दीपक अरोरा ने 23 रन और अलाउद्दीन ने 20 रनों का योगदान दिया। हाईलैंडर एकेडमी के एमडी संजय ठाकुर ने बताया कि शनिवार को हाईलैंडर स्पोर्ट्स एकेडमी के मैदान में किंग्सफोर्ड क्रिकेट एकेडमी प्रतापपुर और हाईलैंडर स्पोर्ट्स एकेडमी काशीपुर के मध्य सुबह 7 बजे से मैच खेला जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments