बागेश्वर। अमसरकोट-जौलकांडे मोटर मार्ग ढाई साल से डामरीकरण की बाट जोह रहा है। सड़क बदहाल होने से ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। लोगों ने डामरीकरण के लिए प्रदर्शन और आंदोलन भी किया लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ है। बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग के द्वारिकाछीना से जौलकांडे के लिए मोटर मार्ग का निर्माण हुआ है। सड़क से जौलकांडे, बोरगांव, लेटी, शीशाखानी आदि गांवों के लोग रोजाना आवाजाही करते हैं। सड़क का डामर उखड़ने के कारण गड्ढे बन गए हैं। बदहाल सड़क पर वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क में डामरीकरण की मांग के लिए ग्रामीणों ने विभाग में कई बार ज्ञापन दिए। प्रदर्शन और आंदोलन भी किया।
पूर्व ग्राम प्रधान दर्वान सिंह बिष्ट ने कहा कि डामरीकरण के लिए बजट मंजूर है बावजूद इसके डामरीकरण का कार्य शुरू नहीं हुआ है। इधर, लोनिवि के ईई राजकुमार ने कहा कि मानसून बीतने के बाद सड़कों में डामरीकरण की कवायद शुरू की जा रही है। जौलकांडे मोटर मार्ग में डामरीकरण की टेंडर प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही डामरीकरण का काम शुरू किया जाएगा।
ढाई साल से डामरीकरण की बाट जोह रहा जौलकांडे मोटर मार्ग
RELATED ARTICLES