Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डजसपुर विधायक ने प्रदेश सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप

जसपुर विधायक ने प्रदेश सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप

जसपुर। विधायक आदेश चौहान ने भाजपा प्रदेश सरकार पर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में विधानसभा सत्र में भाग लेकर लौटे विधायक आदेश चौहान ने कहा कि उन्होंने विधानसभा सत्र में प्रश्न लगाकर क्षेत्र के विकास कार्यों की सूचना मांगी थी। कॉर्बेट नेशनल पार्क में पतरामपुर वन रेंज से पर्यटकों के लिए गेट खोलने की मांग की थी। उन्हें बताया कि सरकार की कोई योजना नहीं है। नहरों की सफाई और मरम्मत कराने की मांग की थी। जवाब में सरकार ने कहा कि सफाई-मरम्मत करा दी गई है। अब कोई योजना नहीं है। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में तेंदुए का आतंक है। तेंदुए किसानों पर लगातार हमले कर रहे हैं। घायलों के इलाज के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है। श्मशान घाट, कब्रिस्तान की चहारदीवारी कराने के लिए मांग की थी।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने उन्हें बताया कि केवल कब्रिस्तान की चहारदीवारी के लिए पूरे प्रदेश के लिए दस करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। श्मशान घाट की चहारदीवारी कराने की कोई योजना नहीं है। ऊधमसिंह नगर जिले के लिए अलग से कोई योजना नहीं है। धान की फसल का उन्होंने समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग की थी। सरकार ने केवल 100 रुपये प्रति क्विंटल रेट बढ़ाए हैं।भूकटाव रोकने के लिए फीका नदी और ढेला नदी स्थायी पिचिंग का निर्माण कराने की मांग की थी। इस विषय में भी सरकार की कोई योजना नहीं है। आग लगने पर मुआवजा राशि बढ़ाने की उन्होंने मांग की थी। सरकार ने मांग को स्वीकार नहीं किया। बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए विभागों में पड़े रिक्त पदों पर नियुक्ति कराने की मांग की थी जिसमें सरकार की कोई योजना नहीं है। वहां गजेंद्र चौहान, राहुल गहलोत, शाहनवाज, सर्वेश चौहान, हिमांशु नंबरदार आदि थे।
विशेषाधिकार का दुरुपयोग न करें विधायक : सिंघल
जसपुर। पूर्व विधायक डॉॅ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता की। इसमें उन्होंने कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है। इसलिए विधायक आदेश चौहान विशेषाधिकार का इस्तेमाल गलत आदमी को बचाने के लिए न करें। आत्मदाह की चेतावनी व्यक्तिगत स्वार्थों के लिए नहीं क्षेत्र के विकास के लिए दें। उन्होंने कहा कि विधायक उन पर लगाए आरोपों को सिद्ध करें। उन्हें और एसएसपी को कथित रुपये देने वाले व्यक्ति का नाम बताएं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। सरकार से एसआईटी जांच की मांग करें। गन्ना पेराई सत्र के उद्घाटन के समय दो शस्त्रधारी व्यक्ति नादेही चीनी मिल परिसर में थे। गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा की सूचना पर पुलिस पुलिस ने दोनों शस्त्रधारी व्यक्तियों को ठाकुरद्वारा से हिरासत में लिया था। विधायक चौहान ने विधानसभा सत्र में झूठा आरोप लगाया कि सरकार उन्हें सुरक्षा के लिए प्राइवेट गनर नहीं रखने दे रही है। डॉॅ. सिंघल ने कहा कि अगर विधायक उसी समय गन्ना मंत्री को प्राइवेट गनर की सूचना दे देते तो पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। विधायक चौहान को सही शब्दों का चयन कर बोलना चाहिए। यहां तरुण गहलोत, सुधीर विश्नोई, सरवन सिद्धू, गुरुचरण सिंह, विनोद प्रजापति, अंकुर सक्सेना आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments