Thursday, May 15, 2025
Homeउत्तराखण्डजसपुर निवासी प्रवक्ता मनोज ने 14900 फीट ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा

जसपुर निवासी प्रवक्ता मनोज ने 14900 फीट ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा

जसपुर। आरएलएस मेमोरियल डिग्री कॉलेज के प्रवक्ता ने आजादी के अमृत महोत्सव पर हिमाचल प्रदेश की कनासा पर्वत श्रृंखला की 14900 फीट ऊंची चोटी पर तिरंगा झंडा फहराया। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों ने उन्हें सम्मानित कर बधाई दी।
सोमवार को महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंध कार्यकारिणी सचिव विनय चौहान ने बताया कि किन्नौर जिले के रक्षम वन्य अभयारण्य में कनासा पर्वत की सबसे ऊंची अनाम चोटी पर 14900 फीट की ऊंचाई पर बीएड विभाग के सहायक प्रवक्ता मनोज कुमार ने तिरंगा फहरा कर आजादी का महोत्सव मनाया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के पदम सिंह नेगी एवं अंकुश नेगी के नेतृत्व में प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हुए चोटी पर तिरंगा फहराया। महाविद्यालय की ओर से पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान, नेत्रदान, बेटी पढ़ाओ- बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।
महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रवक्ता को बधाई दी। वहां डॉ. रवि कुमार, मोहम्मद सलीम, विवेक वत्सल, विपिन कुमार, डॉ. अशोक दत्त नौटियाल, आसमा परवीन, सुभाष चंद्र, अभिलाषा शर्मा, मोहम्मद दानिश, सचिन कुमार, प्रीति वर्मा, शिवानी, विजयलक्ष्मी, दीपक चौहान, राजवीर सिंह आदि थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments