Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डजम्मू-कश्मीर: घाटी में 172 आतंकी सक्रिय, इसमें 79 विदेशी, तीन माह में...

जम्मू-कश्मीर: घाटी में 172 आतंकी सक्रिय, इसमें 79 विदेशी, तीन माह में बढ़ी दशहतगर्दों की संख्या

कश्मीर घाटी में विदेशी आतंकवादियों की संख्या वर्ष 2022 के पहले तीन महीनों (जनवरी-मार्च) में बढ़ी है जबकि स्थानीय आतंकवादियों की संख्या में काफी गिरावट आई है। जम्मू-कश्मीर में 172 कुल आतंकी सक्रिय हैं इनमें 79 विदेशी और 93 स्थानीय आतंकी शामिल है। सेना की उत्तरी कमान ने सोमवार को यह आंकड़े जारी किए।
आकंड़े बताते हैं कि पीर पंजाल के उत्तर में 156 और पीर पंजाल के दक्षिण में 16 आतंकवादी सक्रिय हैं। इसके अलावा आतंकियों द्वारा इस वर्ष अभी तक सुरक्षाबलों पर 28 तथा आम नागिरकों पर 8 हमले किए गए। आतंकियों की संख्या में गिरावट के बावजूद वर्ष 2022 के पहले तीन महीनों में 15 युवा हथियार थाम कर आतंकी बन गए।
सेना ने तीन घुसपैठियों को मार गिराया
सेना ने 23 अभियानों में आतंकियों के विभिन्न ठिकानों से हथियार जब्त किए हैं। आंकड़े बताते हैं कि घुसपैठ के चार प्रयास हुए जिनमें से तीन में घुसपैठियों को मार गिराया गया जबकि एक को विफल कर दिया गया। युद्ध विराम उल्लंघन की घटनाओं में कोई वृद्धि नहीं हुई है। इस साल अभी तक संघर्ष विराम उल्लंघन की कोई घटना सामने नहीं आई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments