ज्योलीकोट (नैनीताल)। ज्योलीकोट-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह पांच बजे वीरभट्टी पुल से पहले पाइप से भरे ट्रक के पिछले हिस्से का डाला खुलने से पाइप सड़क पर गिर गए और ट्रक का अगला हिस्सा ऊपर उठ गया। इस कारण सड़क पर यातायात ठप हो गया। सड़क पर जाम लगा देख पुलिस ने यात्री वाहनों को वाया नैनीताल भेजा। सड़क पर गिरे पाइपों को समेटकर और ट्रक को सही कराकर चार घंटे बाद सुबह 9 बजे हाईवे पर यातायात सुचारु किया जा सका। ट्रक हल्द्वानी से पाइप लेकर अल्मोड़ा की ओर जा रहा था। सड़क पर जाम लगने से हल्द्वानी, भवाली, रानीखेत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, धारचूला समेत अन्य पर्वतीय क्षेत्रों के वाहन चालकों और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
ट्रक में लदे पाइप सड़क पर गिरने से चार घंटे बंद रहा ज्योलीकोट हाईवे
RELATED ARTICLES