दिनेशपुर। शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में पवित्र क्लब की ओर से चल रहे सुधांशु मंडल मेमोरियल अंतरराज्यीय फुटबाल टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के महेंद्र नगर और उत्तराखंड कार्बेट एफसी के बीच खेला गया। कार्बेट एफसी ने नेपाल की टीम को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
रविवार की देर शाम को खेले गए टूर्नामेंट के चौथे और अंतिम क्वार्टर फाइनल में मध्यांतर से पहले कार्बेट एफसी ने दो गोल कर बढ़त बना ली। मध्यांतर के बाद नेपाल की टीम ने एक गोल कर मैच में वापसी का प्रयास किया लेकिन अंतिम क्षणों में कार्बेट एफसी ने लगातार दो गोल और करके मैच को अपने पक्ष में कर लिया। कार्बेट एफसी की ओर से स्ट्राइकर करन ने दो गोल किए। शानदार प्रदर्शन पर करन को मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। इससे पहले मैच के मुख्य अतिथि सुरेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अखिलेश मंडल ने मुख्य और अमित व राहुल ने सहयोगी निर्णायक की भूमिका निभाई। विशाल मंडल मैच कमिश्नर और विक्रम स्कोरर रहे।
नेपाल को हराकर कार्बेट एफसी सेमीफाइनल में
RELATED ARTICLES