Sunday, September 14, 2025
Homeउत्तराखण्डखटीमा में पुलिस से अभद्रता, वर्दी फाड़ने के प्रयास में चार पर...

खटीमा में पुलिस से अभद्रता, वर्दी फाड़ने के प्रयास में चार पर केस दर्ज

खटीमा। नौसर गांव में जमीन का विवाद निपटाने गई पुलिस से अभद्रता का आरोप लगा है। आरोप है कि एक पक्ष की ओर से पुलिस की वर्दी फाड़ने का भी प्रयास किया। एक पुलिस कर्मी का शोल्डर बैज टूट गया। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल को नौसर गांव निवासी जय चंद ने फोन पर सूचना दी कि गांव के पीर मोहम्मद और उसका बेटा रहीम जबरन ट्रैक्टर चलाकर उनके खेत को जोत रहे हैं। चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। खेत में शिकायतकर्ता जय चंद, ग्राम प्रधान महेंद्र प्रसाद व अन्य ग्रामवासी भी थे। पुलिस ने पीर मोहम्मद व उसके बेटे रहीम की ओर से जोते गए खेत का मुआयना कराया।
इसके बाद पीर मोहम्मद को मौके पर बुलाने के लिए संपर्क किया गया। संपर्क न होने पर उसके बेटे हलीम मोहम्मद को फोन कर मौके पर आने को कहा गया लेकिन वह मौके पर नहीं आया। इस पर पुलिस पीर मोहम्मद के घर पहुंची। आरोप है कि पीर मोहम्मद के घर पहुंचने के बाद घर उसे चौकी चलने को कहा गया तो पीर मोहम्मद और उसकी दोनों बेटियां शहाना और शाहजहां ने पिता को भेजने से मना कर दिया और अचानक किसी वस्तु से पीछे से हमला कर गालीगलौज कर मारपीट करते हुए पुलिस की वर्दी पर छीनाझपटी की। इसमें एक पुलिस कर्मी की कमीज के शोल्डर बैज टूट गए। इसके अलावा एक सिपाही विपिन की भी वर्दी फाड़ने का प्रयास किया गया। इसके बाद वहां पीर मोहम्मद का बेटा रहीम भी आ गया जो अपनी दोनों बहनों के साथ पुलिसकर्मियों से अभद्रता, गालीगलौज करने लगा। घटना के दौरान शिकायतकर्ता जय चंद, ग्राम प्रधान महेंद्र प्रसाद व गांव नौसर के कई लोग मौके पर मौजूद थे।
पीर मोहम्मद व उसके पुत्र, पुत्रियों के मारपीट करने के संबंध में पूर्व में भी जय चंद की ओर से केस दर्ज कराया गया था। इधर पुलिस ने मामले में नौसर निवासी पीर मोहम्मद, पुत्र रहीम, पुत्री सहाना, शाहजहां के खिलाफ धारा 323, 353 व 504 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपी पीर मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है। किसान हलीम मोहम्मद ने सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी व पुलिस कर्मियों पर घर में घुसकर मारपीट करने व महिलाओं से मारपीट कर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की है। संवाद
सत्रहमील चौकी प्रभारी को हटाने की मांग के लिए दिया धरना
खटीमा। नौसर में किसान परिवार व पुलिस के बीच विवाद को लेकर ग्रामीण भी पुलिस के खिलाफ लामबंद हो गए। बृहस्पतिवार को पीर मोहम्मद की गिरफ्तारी के बाद उसके परिवार और कुछ ग्रामीण पुलिस चौकी के सामने धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने चौकी प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में भी चौकी प्रभारी ग्रामीणों के साथ मारपीट और अभद्रता कर चुके हैं। ग्रामीणों के धरना-प्रदर्शन की सूचना पर सीओ वीर सिंह मौके पर पहुंचे। सीओ सिंह से ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की तीखी नोकझोंक हुई। ग्रामीणों ने सीओ सिंह से चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सीओ सिंह ने कहा कि मामले की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएंगी। वहां ग्राम प्रधान कौशल कुमार कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार, नवीन जोशी, शमीम अख्तर, सद्दीक अहमद, शकील, हलाम खान, शायरा बेगम, गुरप्रीत सिंह खिंडा, नरेंद्र आर्य, ग्राम प्रधान गुरुमेज सिंह, हिना नूरी जमाल, कमलेश दवेे, अफजल, राजू फाइटर, रहीम, शाहना आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments