खटीमा। खाटू वाले श्याम जी एवं बाबोसा भगवान की प्राण प्रतिष्ठा बृहस्पतिवार को होगी। इसकी तैयारी 20 जनवरी से की जा रही है। इसके तहत बुधवार को नगर में भव्य निशान यात्रा निकाली गई। देवाधिदेव महादेव के परम प्रसाद स्वरूप स्व. मलिकराज बत्रा एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. कृष्णा देवी की ओर संकल्पित एवं उनके सुपुत्रों के सहयोग से श्री राधा कृष्ण खाटू श्याम देवालय निर्माण का संकल्प प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूरा होगा।
लोहियाहेड रोड मयूर विहार स्थित राधा कृष्ण खाटू श्याम देवालय से निकली निशान यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से वापस देवालय पहुंची। वहां पं. मुकुल चंद्र भट्ट की देखरेख में मूर्तियों का शैय्याधिवास कराया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ व्यवसायी जगदीश प्रसाद गोयल, सुनील बत्रा, दीपक बत्रा, मोनिक बत्रा, सतीश गोयल, रचित अग्रवाल, सौमित्र अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, अजय अग्रवाल आदि रहे। सेठ सांवरिया सेवा समिति के संजय कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार अग्रवाल, मनीष कुमार अग्रवाल, नवीन अग्रवाल आदि की ओर से मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई जा रही है।
खाटू वाले श्याम, बाबोसा भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली निशान यात्रा
RELATED ARTICLES