Wednesday, January 15, 2025
Homeउत्तराखण्डरिजॉर्ट के कुक की चाकुओं से गोदकर हत्या

रिजॉर्ट के कुक की चाकुओं से गोदकर हत्या

रामनगर (नैनीताल)। पवलगढ़ स्थित एक रिजॉर्ट में कुक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। रिजॉर्ट कर्मी की हत्या से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर, ग्रामीणों ने रिजॉर्ट मालिक पर हत्या कराने का आरोप लगाया है। बाद में फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पवलगढ़ निवासी गिरीश चंद्र त्रिपाठी (54) पुत्र स्व. दिनेश चंद्र त्रिपाठी गांव में ही स्थित एक रिजॉर्ट में कुक का काम करते थे। बुधवार शाम रिजॉर्ट में बने एक कॉटेज में गिरीश चंद्र त्रिपाठी का शव मिला। मृतक के शरीर पर चाकू के 30 से अधिक घाव थे।सूचना पर एसपी सिटी हरबंश सिंह, सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, कालाढूंगी थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी, बैलपड़ाव चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह बिष्ट मयफोर्स के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रिजॉर्ट में कॉटेज का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इधर, स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार 2012 में रिजॉर्ट खुला था, तब से गिरीश चंद्र त्रिपाठी यहां पर कुक का काम कर रहे थे। रिजॉर्ट मालिक दिल्ली में रहता है लेकिन यहां पर मैनेजर ही रिजॉर्ट की देखरेख करता है।मृतक के भाई हेम त्रिपाठी ने रिजॉर्ट के मालिक और मैनेजर पर हत्या कराने का आरोप लगाया है। साथ ही रिजॉर्ट को सील करने की मांग की है ताकि रिजॉर्ट में काम करने वाले लोग सुबूतों को मिटा ना सकें।सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि हत्याकांड की जांच की जा रही है। शव पर 30 से अधिक चाकू के गहरे घाव थे। मृतक के भाई और ग्रामीणों के आरोपों की भी जांच की जा रही है। जल्द ही हत्यारोपियों को पुलिस पकड़ लेगी। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम मामले में जांच कर रही है। कहा जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments