Wednesday, July 16, 2025
Homeउत्तराखण्डकोटाबाग और हल्द्वानी ने कबड्डी प्रतियोगिता में मारी बाजी

कोटाबाग और हल्द्वानी ने कबड्डी प्रतियोगिता में मारी बाजी

भीमताल (नैनीताल)। तल्ला रामगढ़ स्थित श्री नारायण स्वामी इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। खंड शिक्षाधिकारी गीतिका जोशी के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। बीईओ ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। प्रतियोगिता में अंडर 19 बालक वर्ग में कोटाबाग ब्लॉक विजेता, रामनगर ब्लॉक उपविजेता, अंडर 17 वर्ग में हल्द्वानी ब्लॉक विजेता, रामनगर ब्लॉक उपविजेता और अंडर 14 वर्ग में हल्द्वानी ब्लॉक विजेता और बेतालघाट ब्लॉक उपविजेता रहा।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी ब्लॉक प्रभारियों ने बीईओ गीतिका जोशी और आयोजक मंडल के पदाधिकारियों की सराहना की। रामगढ़ के ब्लॉक समन्वयक मनोज कुमार पांडे ने जनपद से आई सभी टीमों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इस दौरान टीम प्रभारी और जिला खेल समन्वयक संजय वर्मा, धूम बहादुर सिंह, हेमा बिष्ट, मनोज पांडे, प्रदीप शर्मा, हरगोविंद पाठक, अमित कांडपाल आदि मौजूद रहे। सभी लोगों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments