Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तराखण्डकुमाऊं विवि का बॉक्सिंग चैंपियन रह चुका है हेमंत

कुमाऊं विवि का बॉक्सिंग चैंपियन रह चुका है हेमंत

शांतिपुरी। बागेश्वर में बिजली गिरने से अकाल मौत का शिकार बने हेमंत राठौर (25) के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वह दो बहनों का इकलौता भाई था। परिजनों ने बताया कि वह कुमाऊं विश्वविद्यालय में वर्ष 2017-18 में आयोजित 65 किग्रा भार में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चैंपियन बना था। क्षेत्र के लोगों ने परिवार के लिए आपदा विभाग से मुआवजे की मांग की है।
पुत्र की मौत की सूचना मिलने के बाद बृहस्पतिवार को जवाहर नगर स्थित हेमंत के घर में मातम पसर गया। घर में दिनभर सांत्वना देने वाले लोगों का तांता लगा रहा। मृतक के पिता व पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त राम सिंह राठौर ने बताया कि हेमंत पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। बॉक्सिंग के प्रति हेमंत की दीवानगी का हर कोई कायल था। वह हिमालय पब्लिक स्कूल में बॉक्सिंग प्रशिक्षक भी था। इसके साथ ही योग के शिविर आयोजित करता था। उन्होंने बताया कि 26 जून को उनके घर में पूजा हुई थी। पूजा के बाद वह अपनी एक बहन और चाचा-ताऊ के बच्चों के साथ बागेश्वर स्थित मूल नारायण मंदिर गया था। बृहस्पतिवार को मुख्य मार्ग से करीब सात-आठ किमी दूर मंदिर जाने के दौरान बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई।
जन्मदिन की तैयारी के बीच मिली मौत की खबर
शांतिपुरी। प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले बॉक्सिंग खिलाड़ी हेमंत राठौर के परिजन उसका जन्मदिन (सात जुलाई) मनाने की तैयारी कर रहे थे। दो बहनों के इकलौते भाई के जन्मदिन की तैयारियों के बीच बिजली गिरने की खबर आई तो परिवार के लोगों को सहसा यकीन ही नहीं हुआ। मौत के बाद भी परिजनों को लग रहा था कि यह खबर झूठी होगी। गांव के लोगों के बीच में मिलनसार प्रकृति के हेमंत की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। गांव के हर घर में लोग इस अकाल मौत की चर्चा कर रहे हैं। गांव के होनहार खिलाड़ी व प्रशिक्षक की मौत पर लोग दुख व्यक्त कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments