दून अस्पताल में महालेखाकार का ऑडिट शुरू हो गया है। यह फिजिकल ऑडिट है, जिसमें ऑडिट दल ओपीडी आईपीडी समेत तमाम व्यवस्थाएं देख रही है।
एमएस डॉ. केसी पंत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अशोक राज उनियाल, पीआरओ दिनेश रावत टीम का सहयोग कर रहे हैं। टीम यहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लेगी और उसे अपनी ऑडिट रिपोर्ट में शामिल करेगी। टीम पिछले तीन साल का क्या सुधार हुआ यह भी परफॉर्मेंस ऑडिट के तहत देख रही है। ऑडिट टीम के आने से यहां पर डॉक्टर और कर्मचारियों में हड़कंप मचा है बता दें कि पूर्व में जब यहां पर ऑडिट किया गया था तो तमाम अनियमितताएं सामने आई थी जिस पर आपत्तियां ऑडिट दल ने लगाई थी कॉलेज प्रशासन द्वारा उसका जवाब दिया गया था। प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना का कहना है कि ऑडिट दल को तमाम दस्तावेज और व्यवस्थाओं का जाएगा दिलाया जा रहा है। एमएस को कहा गया है कि टीम को पूरा सहयोग करें।
दून अस्पताल का ऑडिट शुरू, हड़कंप
RELATED ARTICLES