Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डविधायक ने प्रभारी कानूनगो पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

विधायक ने प्रभारी कानूनगो पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

जसपुर। विधायक आदेश चौहान ने प्रभारी कानूनगो पर जमीन के खसरे की नकल के एवज में अवैध वसूली का आरोप लगाया है। विधायक की प्रभारी कानूनगो से कहासुनी हो गई। आक्रोशित विधायक और रायपुर के ग्राम प्रधान कमरुद्दीन ने प्रभारी कानूनगो पर कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार दोपहर 12 बजे तक कार्रवाई न होने पर विधायक ने तहसीलदार कार्यालय के सामने धरने की चेतावनी दी है। इधर, प्रभारी कानूनगो ने पुलिस को दी तहरीर देकर विधायक और उनके साथियों पर अभद्रता कर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। रायपुर के ग्राम प्रधान कमरुद्दीन ने बताया उनके ताऊ रफीक उद्दीन ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं। इसलिए खसरे की नकल लेने के लिए वह अपने ताऊ के साथ छह अप्रैल को तहसील में गए। प्रभारी कानूनगो ने उन्हें बताया कि लेखपाल हड़ताल पर हैं। इसलिए नकल नहीं मिल सकती। वह निराश होकर लौट आए। अगले दिन गांव के किसान सुरेश सिंह ने उन्हें बताया कि छह अप्रैल को वह कानूनगो के दफ्तर में काम करने वाले एक युवक को एक हजार रुपये देकर खसरे की नकल लाए थे।
उन्होंने सोमवार को इसकी जानकारी विधायक आदेश चौहान को दी। विधायक चौहान ने एसडीएम सीमा विश्वकर्मा और तहसीलदार पूनम पंत को किसानों की परेशानी बता अवैध वसूली का आरोप लगाया। कुछ देर बाद प्रभारी कानूनगो ने प्रधान कमरुद्दीन को भी खसरे की नकल दे दी। प्रभारी कानूनगो और राजस्व उप निरीक्षक सुशील जुनेजा ने थाने में तहरीर दी। बताया कि सोमवार शाम करीब चार बजे विधायक चौहान कुछ लोगों के साथ उनके पास आए और गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने विधायक पर धक्कामुक्की, गाली गलौज कर मेज पर रखे खसरे और सूचना का अधिकार रजिस्टर, डाक रजिस्टर फाड़ दिया। महिला सहकर्मी ने घटना का वीडियो बनाने का प्रयास किया तो उसको झटक कर फोन तोड़ दिया। विधायक और उनके साथियों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली। उनके सहकर्मी इंद्र भट्ट, रवीश, मोहन घटनास्थल पर मौजूद थे। वहीं रायपुर के ग्राम प्रधान कमरुद्दीन ने भी पुलिस को दी तहरीर में प्रभारी कानूनगो पर रिश्वत मांगने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। कोतवाल पीएस दानू ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उधर उत्तराखंड लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष सतपाल बाबू ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। इस घटना पर लेखपाल संघ ने रोष जताया है। चेतावनी दी यदि तीन दिन में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो संघ आंदोलन करेगा। लेखपाल से अभद्रता करने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप निराधार है। मैं मंगलवार को तहसीलदार कार्यालय के सामने धरना दूंगा। लेखपाल ने अपने बचाव के लिए मेरे और समर्थकों के खिलाफ तहरीर दी है। – आदेश चौहान, विधायक, जसपुर।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments