Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डभारी पुलिस तैनात होने के कारण तालाबंदी नहीं कर सके विधायक

भारी पुलिस तैनात होने के कारण तालाबंदी नहीं कर सके विधायक

जसपुर। प्रभारी कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित होकर एसडीएम तहसीलदार कार्यालयों की तालाबंदी करने पहुंचे विधायक आदेश चौहान भारी पुलिस बल के चलते तालाबंदी नहीं कर सके। एसडीएम ने विधायक से वार्ता कर उनकी सभी मांगों को मानकर मामले का पटाक्षेप कर दिया।बुधवार को विधायक आदेश चौहान भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ तालाबंदी करने पहुंचे। मुस्तैद पुलिस ने उन्हें एसडीएम कार्यालय के बाहर ही रोक दिया। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, सीओ वंदना वर्मा ने तहसीलदार पूनम पंत के कार्यालय में बैठकर विधायक से वार्ता की।
विधायक की प्रभारी कानूनगो सुशील जुनेजा का कानूनगो का प्रभार हटाया जाने, ग्राम प्रधान से रिश्वत मांगने की तहरीर पर प्रभारी कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई करने, प्रभारी कानूनगो की ओर से उनके और उनके समर्थकों के साथ के खिलाफ दी गई तहरीर पर निष्पक्ष जांच करने, सरकारी कार्य में बाधा डालकर सरकारी अभिलेख फाड़ने के आरोप जांच में यदि जुटे पाए जाने पर झूठी तहरीर देने की प्रभारी कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई करने और पूर्व में उनके द्वारा लेखपाल के खिलाफ की गई शिकायत पर कार्रवाई करने की सभी मांगों को एसडीएम ने मान लिया। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि प्रभारी कानूनगो का चार्ज आज ही हटा दिया गया है। ग्राम प्रधान कमरुद्दीन से खसरे की नकल के लिए रिश्वत मांगने की जांच तीन दिन में पूरी कर कार्रवाई की जाएगी। सीओ वंदना वर्मा ने बताया विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ प्रभारी कानूनगो की ओर से दी गई तहरीर की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहां मोहम्मद उमर, खेम सिंह चौहान, राहुल गहलोत, सुंदर पाल सिंह, अमनप्रीत सिंह, जगजीत सिंह, दिग्विजय सिंह, अरविंद चौहान, मोहम्मद हनीफ, दूल्हे खान आदि थे।
बुलाई गई थी अतिरिक्त पुलिस
विधायक आदेश चौहान की एसडीएम और तहसीलदार के कार्यालयों में तालाबंदी की घोषणा के कारण शांति भंग होने की आशंका के चलते कुंडा, काशीपुर थाने के पुलिसकर्मी एक प्लाटून पीएसी के जवान बुलाए गए थे। सुबह 8 बजे से ही पुलिस की ओर से नाकेबंदी कर दी गई थी। धारा 144 लगा दी गई थी। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि धारा 144 हटा दी गई है। उन्होंने बताया कि कार्यालयों में कर्मचारियों की ओर से पारदर्शिता बरतने के लिए सभी कार्यालयों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments