खटीमा। सुरई रेंज में कॉर्बेट पार्क की तर्ज पर विकसित हो रही जंगल सफारी को अब और सुविधायुक्त बनाया जा रहा है। इसके लिए तराई पूर्वी वन प्रभाग की ओर से सुरई जंगल सफारी को पीलीभीत टाइगर रिजर्व से जोड़ने की कवायद की जा रही है ताकी पर्यटक उत्तराखंड सीमा पर स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व और खटीमा की जंगल सफारी का लुत्फ ले सकें।तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के सुरई रेंज के पर्यटक स्थलों को और सुविधाजनक बनाने के प्रयास जारी हैं। वन विभाग सुरई जंगल सफारी और क्रोकोडाइल ट्रेल को आपस में जोड़ने का प्रयास कर रहा है ताकि सुरई जंगल सफारी का आनंद लेने वाले सैलानी 40 किमी जंगल के अंदर वन्यजीवों का दीदार कर सकें। क्रोकोडाइल ट्रेल में भारी तादाद में रहने वाले छोटे-बड़े मगरमच्छों को देख लोग रोमांचित होंगे। क्रोकोडाइल सफारी के दौरान सैलानियों के ठहरने के लिए दो स्विस टेंटों का निर्माण, इंटरप्रिटेशन सेंटर व संग्रहालय भी तैयार किए जा रहे हैं और ग्रासलैंड का काम भी हो रहा है।
बच्चों के लिए पार्क बनाया जा रहा है। सुरई वन रेंज के प्रशिक्षु आईएफएस डिगन नायक ने बताया कि सुरई रेंज को कॉर्बेट पार्क की तर्ज पर विकसित करने के लिए सुरई जंगल सफारी को पीलीभीत टाइगर रिजर्व से जोड़ने की कवायद चल रही है। इसके लिए यूपी एवं उत्तराखंड की सीमा पर चेकपोस्ट बनाई जाएंगी। पीलीभीत की तुलना में वन्यजीवों की संख्या सुरई के जंगल में ज्यादा है।
घास की सफाई के लिए मशीन खरीदने का प्रस्ताव सौंपा
खटीमा। सुरई रेंज के क्रोकोडाइल ट्रेल क्षेत्र में घास उगने लगी है। वन विभाग ने घास की सफाई के लिए उच्चाधिकारियों को मशीन खरीदने का प्रस्ताव भेजा है। डिप्टी रेंजर सतीश रेखाड़ी ने बताया कि ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल क्षेत्र में उगी घास की सफाई के लिए मशीन खरीदी जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर मुख्य वन संरक्षक को भेजा गया है। इसकी स्वीकृति मिलने के बाद कार्य कराया जाएगा।
ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल क्षेत्र में कैंटीन का निर्माण
खटीमा। सैलानियों के ठहरने, घूमने के साथ ही उन्हें खानपान की सुविधा भी मिल सकेगी। वन विभाग ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल क्षेत्र में सैलानियों के लिए कैंटीन बनाने जा रहा है ताकी सैलानियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। प्रशिक्षु आईएफएस ने बताया कि कैंटीन के निर्माण का काम भी शुरू हो गया है। जल्द ही कैंटीन भी बनकर तैयार हो जाएगी।
खटीमा के सुरई से चलो और पीलीभीत तक का जंगल देखो
RELATED ARTICLES