Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डरोशनी से जगमगाया बदरीनाथ धाम: सुचारु हुई बिजली आपूर्ति, यात्रा तैयारियों को...

रोशनी से जगमगाया बदरीनाथ धाम: सुचारु हुई बिजली आपूर्ति, यात्रा तैयारियों को लेकर जोर-शोर से चल रहा काम

बदरीनाथ धाम में चारधाम यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रविवार देर शाम को बदरीनाथ धाम में बिजली की सप्लाई सुचारु कर दी गई जिससे धाम अब रोशनी से जगमगाने लगा है। धाम में पेयजल, संचार, बैंकिंग सहित कई अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कार्य इन दिनों जोर-शोर से चल रहा है।
बदरीनाथ धाम के कपाट आठ मई को खोले जाएंगे। इसको लेकर धाम में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के कर्मचारी रंग रोगन के साथ अन्य काम में जुटे हैं। इसके अलावा धाम में बिजली, पानी की सप्लाई सुचारु करने और साफ-सफाई सहित अन्य काम किए जा रहे हैं। ऊर्जा निगम की ओर से धाम में बिजली व्यवस्था बहाल कर दी गई है, जिसके बाद रविवार शाम को भगवान बदरीनाथ मंदिर बिजली की लाइटों से जगमगा गया। मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि यात्रा से पहले सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जाएगा। धाम में होने वाले कामों की लगातार निगरानी की जा रही है। जोशीमठ के विद्युत उपखंड अधिकारी वीके जैन ने बताया कि धाम में बिजली व्यवस्था सुचारु कर दी गई है। कुछ जगह पर छिटपुट काम शेष हैं, जिनको 30 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। होटल सहित अन्य व्यवसायी जैसे-जैसे धाम पहुंच रहे हैं, उनको बिजली कनेक्शन आवंटित किए जा रहे हैं।
चारधाम यात्रा के लिए सरकार तैयार : सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि चारधाम यात्रा के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए तीन दौर की बैठकें हो चुकी हैं। सरकार का प्रयास है कि यात्रा सुगमता से हो। यहां पत्रकार वार्ता में सीएम ने कहा कि यात्रा के लिए लगातार काम चल रहा है। सड़कों के बार-बार अवरुद्ध होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि यात्रा सुगमता और बिना किसी परेशानी के हो। इसके लिए तीन बैठक भी ले चुके हैं। विभागों को निर्देशित किया गया है कि जैसे भी मार्ग में कहीं थोड़ी भी रुकावट होगी, तत्काल उसको खोलने की व्यवस्था हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा के दौरान एकदम यात्रियों की संख्या बढ़ने पर यात्रियों को ऋषिकेश या अन्य पड़ावों पर ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जा रही है। सरकार के एक माह के कार्यकाल के सवाल पर उन्होंने कहा कि रोडमैप तैयार है। सरकार के जो संकल्प है और जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यहां के प्रति सोच है, उसको लगातार आगे बढ़़ाएंगे। हम एक-एक दिन उत्तराखंड के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments