भुवनेश्वर में चल रही 70वीं सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में बुधवार को पंजाब और उत्तराखंड की सीनियर पुरुष टीम के साथ रोमांचक मुकाबला हुआ। पहले सेट में उत्तराखंड की टीम ने पंजाब को जबरदस्त तरीके से हराया। अगले तीन सेटों में पंजाब की टीम ने उत्तराखंड को शिकस्त दी। इधर, पुडुचेरी से हारकर राज्य की महिला टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
सात से 13 फरवरी तक चल रही राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने गुजरात की टीम को लीग मुकाबले में हराने के बाद पंजाब की टीम के साथ मैच खेला। उत्तराखंड ने पंजाब को पहले सेट में 25-21 के स्कोर से हराया। फिर अगले तीन सेटों में पंजाब की टीम ने 25-13, 25-21 व 25-23 के स्कोर से हरा दिया। उत्तराखंड टीम का आखिरी लीग मुकाबला झारखंडकी टीम के साथ होगा। उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने कहा कि लीग मुकाबले में जीतने के बाद राज्य की पुरुष टीम प्री-क्वार्टर मुकाबले में खेलेगी। बताया कि राज्य की महिला टीम पुडुचेरी से चार सेट में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई है। पुडुचेरी की टीम ने 25-20, 22-25, 14-25 और 24-26 के स्कोर से उत्तराखंड की महिला टीम को हरा दिया।
राज्य की टीमों के खिलाड़ी
उत्तराखंड की पुरुष टीम में अक्षय कुमार, अंकित चौधरी, हर्षित चतुर्वेदी, गौरव कुमार, नितिन सिंह, अथर्व भट्ट, रोबिन कुमार, अभिषेक त्यागी, हिमांशु त्यागी, शुभम शर्मा, रजत कुमार व लविश हैं। महिला वर्ग की टीम में विदुशी चौहान, कीर्ति थापा, नेहा बिष्ट, रितिका कांडपाल, श्वेता चौहान, प्रभा, प्रेरणा तिवारी, पिंकी बिष्ट, बनीता रावत, मीनाक्षी गड़िया, सीतल व साक्षी सिंह हैं
पंजाब की टीम से हारी उत्तराखंड टीम
RELATED ARTICLES