सितारगंज। नगर के आंबेडकर प्रतिष्ठान व आसपास जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए एसडीएम के निर्देश पर लोनिवि और पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर जल निकासी की व्यवस्था की। टीम ने जेसीबी से खुदान कर नाले की सफाई शुरू कराई। शुक्रवार तक नाले से जल निकासी पूरी तरह से सुचारु हो जाएगी। पूर्व सभासद भीष्म नारायण विद्रोही ने 26 सितंबर को सीएम पोर्टल पर जलभराव की शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही 27 सितंबर को एसडीएम तुषार सैनी को भी ज्ञापन देकर लोनिवि के नगर में सौंदर्यीकरण के कार्यों पर कई सवाल उठाए थे। कहा था कि बाईपास पानी की टंकी के पास से पानी निकासी द्वार पूर्व में संचालित था जहां से वार्ड एक पूर्वी इलाके के पानी का निकास होता था। लोनिवि ने बिना वैकल्पिक व्यवस्था के निकासी द्वार पूर्ण रूप से बंद कर दिया।
इससे ऊपरी इलाकों में जलभराव की समस्या विकराल रूप से बन गई। दैनिक दिनचर्या के पानी का निकास भी बंद हो गया। आरोप लगाया कि सिडकुल रोड पर आंबेडकर चौक पर फुटपाथ व सौंदर्यीकरण का कार्य नहीं कराया गया। बृहस्पतिवार को पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे, ईओ प्रियंका आर्य व लोनिवि के एई प्रमोद सुयाल जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और जल निकासी के लिए नालों की सफाई शुरू कराई। लोनिवि के एई सुयाल ने बताया कि शुक्रवार तक नाले की सफाई का कार्य पूर्ण हो जाएगा। वहां शिकायतकर्ता भीष्म नारायण, सभासद पंकज रावत, अकरम बेग, रवि रस्तोगी आदि थे।
मलपुरा से अतिक्रमण हटवाया गया
किच्छा। तहसील विभाग की टीम ने निकटवर्ती ग्राम मलपुरा में खेल के मैदान से अतिक्रमण हटवाया। तहसील से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान मैदान से एक मकान को ढहाया गया जबकि अन्य लोगों के भूसे के ढेर हटवाए गए। टीम में नायब तहसीलदार बीसी भंडारी, कानूनगो धनेश कुमार व राजस्व निरीक्षक तनूजा मौजूद रहीं।
लोनिवि और पालिका ने मलवे से पटा खुदवाया नाला
RELATED ARTICLES