Monday, November 4, 2024
Homeउत्तराखण्डपहाड़ से मैदान तक यात्रियों से जमकर हो रही लूट,जानिए किराये में...

पहाड़ से मैदान तक यात्रियों से जमकर हो रही लूट,जानिए किराये में कितना प्रतिशत उछाल

कर्मचारियों की हड़ताल हो, चुनाव का दिन हो या फिर सीजन। परिवहन विभाग और परिवहन निगम के अफसरों की नींद खुलने का नाम नहीं ले रही है। हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन परिसर में टैक्सी-केएमओयू की खुलेआम डग्गामारी जारी है। बस का इंतजार कर परेशान हो रहे लोगों की जेब प्राइवेट वाहन चालक काट रहे हैं। अल्मोड़ा-बागेश्वर जाने के एवज में यात्रियों से दोगुना किराया वसूला जा रहा है। जबकि, महज 40 किलोमीटर के नैनीताल के सफर के बदले 200 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। देखने को मिला कि रोडवेज बस अड्डे में केएमओयू की बसें खड़ी हैं। दोनों प्रवेश द्वारों पर आधा दर्जन से अधिक टैक्सी चालक कब्जा जमाए हुए हैं। गंतव्य तक जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाकर यात्रियों की जेब पर जबरदस्त डाका डाला जा रहा है।
मतदान के दिन बागेश्वर का 1000 रुपये किराया
14 फरवरी को मतदान के दिन सार्वजनिक परिवहन बंद रहा था। इसका फायदा भी टैक्सी चालकों ने खूब उठाया। खुद रोडवेज के कर्मचारियों ने बताया कि रोडवेज-केएमओयू की बसें बंद थीं। ऐसे में यात्रियों से बागेश्वर का 1000 रुपये, अल्मोड़ा का 350 से 400 रुपये तक किराया वसूला गया।
डग्गामारी रोकने वाली टीमें लापता
2018 में इसी तरह की डग्गामारी रोकने को लेकर तत्कालीन आरएम यशपाल सिंह ने टीमें गठित की थीं। दावा किया था कि इससे डग्गामारी रुकेगी और रोडवेज की आय में बढ़ोतरी होगी। कुछ दिनों तक युद्धस्तर पर अभियान चला। उसके बाद टीमें गायब हो गईं। पड़ताल के दौरान देखने को मिला कि रोडवेज स्टेशन में रोडवेज की बसें तो खड़ी हैं, लेकिन उन तक पहुंचने से पहले ही यात्री टैक्सियों में बैठकर अपने गंतव्य को रवाना हो गए। इस डग्गामारी को रोकने या टोकने के लिए कोई अफसर दूर-दूर तक नहीं दिखाई दिया। यूनियन से जुड़े टैक्सी चालकों का किराया तय होता है। रोडवेज स्टेशन आदि जगहों पर दोगुने किराए में सवारी भरने वाले डग्गामार हो सकते हैं। डग्गामारी करने वालों को यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगी। -प्रकाश चंद्र पांडे, उप कोषाध्यक्ष, कुमाऊं द्वार टैक्सी यूनियन काठगोदाम

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments