अल्मोड़ा। मौसम में बदलाव के चलते जिले में खांसी, गले के दर्द के मरीज बढ़ने लगे हैं। कोरोना संक्रमण के बीच इस तरह के मरीज आने से चिकित्सक भी चिंतित हैं। जिला अस्पताल में हर रोज 80 से अधिक मरीज इन बीमारी के पहुंच रहे हैं। पूर्व में ऐसे मरीजों की संख्या 30 से 40 के बीच रहती थी। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ी रही और यहां ओपीडी 410 रही। इनमें से 80 से अधिक मरीज खांसी, गले के दर्द से जूझते हुए यहां पहुंचे। फिजीशियन डॉ. हरीश आर्या ने बताया कि इन दिनों खांसी, गले के दर्द, सांस की दिक्कत के मरीजों की संख्या में उछाल आया है।
बताया कि एक माह पूर्व इन बीमारी के 30 से 40 मरीज ही अस्पताल पहुंचते थे जिनकी संख्या अब दोगुनी पहुंच रही है। खासकर बुजुर्ग सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। बताया कि मौसम में बदलाव इसकी बड़ी वजह है। जंगलों में आग लगने से वातावरण धूल और धुएं के कारण दूषित हुआ है। ऐसे में सांस और गले से संबंधित बीमारी बढ़ गई हैं। लोगों को सावधानी बरतनी होगी। इसमें मास्क का प्रयोग कारगर साबित होगा। लोगों को पौष्टिक आहार, उबले और शुद्ध पानी का प्रयोग करना चाहिए।
अल्मोड़ा में खांसी, गला दर्द और सांस के मरीज बढ़े
RELATED ARTICLES