Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डLT भर्ती में दिव्यांगों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पर रोक, फैसले के बाद...

LT भर्ती में दिव्यांगों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पर रोक, फैसले के बाद आयोग अलग से जारी करेगा शेड्यूल

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एलटी भर्ती के दिव्यांग उम्मीदवारों का नौ जनवरी से होने वाला डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (अभिलेख सत्यापन) रोक दिया है। इस पर मिली आपत्तियों पर फैसला होने के बाद आयोग अलग से शेड्यूल जारी करेगा। आयोग के सचिव एसएस रावत की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, एलटी भर्ती के तहत हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामान्य, कला, व्यायाम, गृह विज्ञान, वाणिज्य, संगीत, उर्दू, पंजाबी, बंगाली विषय की लिखित परीक्षा आठ अगस्त 2021 को हुई थी। 31 दिसंबर 2021 को आयोग ने रिजल्ट जारी किया था। इसके बाद यह भर्ती पेपर लीक प्रकरण में फंस गई, लेकिन आयोग ने पिछले साल दिसंबर में इसे क्लीन चिट देते हुए नौ जनवरी से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी कर दिया। आयोग सचिव के मुताबिक, इनमें से एलटी हिंदी, सामान्य व व्यायाम के लिए जो मेरिट जारी की गई थी, उसमें दिव्यांगता श्रेणी को लेकर कुछ उम्मीदवारों ने प्रत्यावेदन दिए हैं।
इन प्रत्यावेदनों का परीक्षण और निस्तारण किया जाएगा। लिहाजा, दिव्यांग उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन पर रोक लगा दी गई है। इनके लिए आयोग अलग से शेड्यूल जारी करेगा। बाकी सभी उम्मीदवारों के लिए निर्धारित नौ जनवरी से शेड्यूल के मुताबिक डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन होगा। अगर कोई उम्मीदवार किसी गंभीर कारणवश निर्धारित तिथि में उपस्थित नहीं हो पाएगा तो उसे वाजिब कारण का प्रमाण देते हुए तिथि के सात दिन के भीतर वेरिफिकेशन में शामिल होने का मौका मिलेगा। आयोग इसके बाद किसी को भी मौका नहीं देगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments