Wednesday, December 10, 2025
HomeअपराधLucknow Murder Case: लिव-इन पार्टनर ने इंजीनियर प्रेमी की गला रेतकर हत्या,...

Lucknow Murder Case: लिव-इन पार्टनर ने इंजीनियर प्रेमी की गला रेतकर हत्या, पांच घंटे तक शव के साथ बैठीं मां-बेटियां

लखनऊ में लिव-इन पार्टनर ने इंजीनियर प्रेमी की हत्या, पांच घंटे तक शव के साथ रहीं मां-बेटियां

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर और इंजीनियर सूर्य प्रताप सिंह (32) की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी महिला रत्ना और उसकी दो नाबालिग बेटियां करीब पांच घंटे तक शव के साथ ही घर में मौजूद रहीं। सुबह महिला ने खुद पुलिस को फोन कर कहा— “मैंने ही सूर्य को मार डाला है।” इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

चार वर्षों से लिव-इन में रह रहा था कपल

जानकीपुरम सेक्टर-एच निवासी नरेंद्र सिंह के बेटे सूर्य प्रताप एवरेडी कंपनी में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। वह पिछले चार वर्षों से हरदोई मूल की 46 वर्षीय रत्ना के साथ सलारगंज शिवम ग्रीन सिटी स्थित अपने मकान में लिव-इन संबंध में रह रहे थे। रत्ना की दो बेटियां (17 और 15 वर्ष) भी उनके साथ रहती थीं।

रात में हुआ झगड़ा, सुबह पांच बजे दिया वारदात को अंजाम

पुलिस जांच में सामने आया है कि रविवार देर रात सूर्य प्रताप और रत्ना के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। भोर लगभग 5 बजे रत्ना ने घर में रखे चाकू से सूर्य प्रताप का गला रेत दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान रत्ना की बेटियां भी उसी घर में मौजूद थीं।

पांच घंटे बाद किया पुलिस को कॉल

हत्या के तुरंत बाद भी आरोपी महिला ने किसी को सूचना नहीं दी। वह और उसकी बेटियां शव के साथ घर में बैठी रहीं। करीब 9:45 बजे रत्ना ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर वारदात की जानकारी देते हुए स्वीकार किया कि उसने ही हत्या की है। बीबीडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब बेटियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

परिजनों का आरोप—संपत्ति हड़पने की साजिश

इंजीनियर सूर्य प्रताप के पिता नरेंद्र सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रत्ना और उसकी बेटियों ने मिलकर उनके बेटे की हत्या मकान और संपत्ति हड़पने की नीयत से की है। उनकी शिकायत पर तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

गांव में शोक, परिजनों में मातम

देवरिया जिले के परसिया भीखम गांव में इस घटना की खबर से सन्नाटा पसर गया। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार सूर्य प्रताप बीटेक कर एक निजी कंपनी में इंजीनियर थे और पिछले कुछ सालों से रत्ना के साथ रह रहे थे। हत्या की खबर सुनते ही गांव में लोगों की भीड़ लग गई।

पुलिस जांच जारी

पुलिस ने सूर्य प्रताप का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के अनुसार, हत्या की वजह, संपत्ति विवाद और बेटियों की संलिप्तता सहित कई पहलुओं पर जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments