मोमो की ठेली लगाकर देर रात वापस घर लौट रहे व्यक्ति को बिंदाल चौक के पास लूट लिया गया। दो युवक पीड़ित को डराकर उसका मोबाइल फोन और 2200 रुपये नगदी लूट ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोविंदगढ़ निवासी अजरबिहरी मोमे की ठेली लगाते हैं। बुधवार रात काम खत्म कर करीब साढ़े 11 बजे वह ठेली लेकर घर जा रहे थे। तभी बिंदाल चौक के पास दो युवक पहुंचे। उन्होंने मोमो मांगते हुए ठेली रुकवाई। अजरबिहारी ने कहा कि मोमो नहीं हैं। आरोप है कि इसके बाद पीड़ित को पकड़ लिया। उसकी जेब से मोबाइल फोन, दूसरी जेब से दिनभर की कमाई के 2200 रुपये और आधार कार्ड की कॉपी निकाली। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। दोनों भागकर सैय्यद मोहल्ले की तरफ गए। इंस्पेक्ट कैंट राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
मोमो की ठेली लगाकर लौट रहे व्यक्ति को लूटा
RELATED ARTICLES