देहरादून। राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) में दाखिले के लिए बच्चों के फर्जी दस्तावेज बनाने वाले परिजनों की मध्य प्रदेश पुलिस जांच करेगी। आरआईएमसी की दोनों तहरीरों पर केस दर्ज करने के लिए कैंट पुलिस ने मध्यप्रदेश के संबंधित जिलों की पुलिस को भेज दिया। उधर, परिजनों के फर्जीवाड़े से आरआईएमसी पहुंचे दोनों को निकालने के लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के पप्पू तोमर और भिंड जिले के युवराज सिंह ने अपने बेटे के दाखिले के लिए फर्जीवाड़ा किया। दोनों ने अपने बच्चों का पूर्व में आवेदन किया। इस पर वह दाखिला नहीं पा सके। इसके बाद दोनों के फर्जी शैक्षिक, निवास दस्तावेज बनाकर दोबारा आवेदन कराया गया। इस दौरान दोनों को दाखिला मिल गया। इस साल दोनों ने दाखिला लिया। आरआईएमसी में दोनों का फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद कॉलेज प्रशासन ने कैंट थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर कैंट राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि दोनों शिकायतों को जीरो एफआईआर काटकर जांच के लिए संबंधित जिलों की पुलिस को भेजी गई हैं। उन्होंने कहा कि फर्जी दस्तावेज वहां से बनाए गए। इसलिए जांच करने के लिए केस मध्यप्रदेश पुलिस को भेजा गया है।
आरआईएमसी में फर्जीवाड़े से दाखिले की जांच करेगी मध्यप्रदेश पुलिस
RELATED ARTICLES