Maithili Thakur: मधुबनी साड़ी और मिथिला पाग में मैथिली ठाकुर ने ली शपथ, बोलीं– ये मेरी जिंदगी का नया अध्याय
पटना/दरभंगा। लोकगायिका से जनसेविका बनीं मैथिली ठाकुर ने बिहार विधानसभा में अलीनगर से सबसे युवा विधायक के रूप में शपथ ली। सोमवार को आयोजित 18वीं विधानसभा के प्रथम सत्र में उनका पारंपरिक मिथिलाई लुक—पीली मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी और पारंपरिक पाग—सोशल मीडिया पर छाया रहा।
सुरों की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकीं मैथिली के लिए यह राजनीतिक सफर का बेहद महत्वपूर्ण क्षण रहा।
मैथिली भाषा में शपथ लेकर बढ़ाया गौरव
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में इस बार हिंदी, मैथिली, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू—पांच भाषाओं में शपथ लेने का विकल्प दिया गया था।
अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ाव दिखाते हुए मैथिली ठाकुर ने मैथिली भाषा में शपथ ली।
उनका यह कदम न सिर्फ उनके क्षेत्र बल्कि पूरे मिथिला के लिए गर्व का क्षण माना जा रहा है।
मधुबनी साड़ी और पाग बना चर्चा का विषय
शपथ ग्रहण के दौरान मैथिली का पारंपरिक परिधान और सादगी सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना रहा।
लोगों ने उनकी तस्वीरों और वीडियो को साझा करते हुए लिखा कि वे “मिथिला की असली पहचान” को विधानसभा तक ले गई हैं।
शपथ के बाद मीडिया से बातचीत में मैथिली ने कहा—
“यह मेरी जिंदगी का नया अध्याय है। विधायक बनना सम्मान के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी भी है, जिसे मैं ईमानदारी से निभाऊंगी।”
इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा, प्रशंसकों ने दी बधाइयाँ
शपथ ग्रहण के कुछ देर बाद ही मैथिली ने कार्यक्रम का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिस पर लाखों लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
वीडियो पोस्ट करते समय उन्होंने कैप्शन लिखा—
“भारत माता की जय।”
संगीत से जनसेवा तक का सफर
लोकसंगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने के बाद अब मैथिली ठाकुर ने राजनीति की राह पकड़ी है।
उनके प्रशंसकों और समर्थकों का मानना है कि वे युवाओं की नई सोच और क्षेत्रीय संस्कृति की आवाज बनकर उभरेंगी।
फ़िलहाल इतना तय है कि मैथिली ठाकुर ने अपनी नई भूमिका को पूरी निष्ठा और गौरव के साथ अपनाया है, और उनकी राजनीतिक यात्रा को लेकर जनता में काफी उम्मीदें हैं।