पिथौरागढ़। नगर के चंडाक मार्ग स्थित वरदानी मंदिर परिसर में मेजर एकलव्य एजुकेशन फाउंडेशन ने सफाई अभियान चलाया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए अपने आसपास सफाई रखने को कहा। बुधवार को फाउंडेशन के संस्थापक मेजर ललित सिंह (सेवानिवृत्त ) के नेतृत्व सदस्य वरदानी मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर के साथ ही आसपास के इलाके की भी सफाई कर कई कट्टे कूड़ा एकत्र किया। साथ ही उन्हें मंदिर परिसर के आसपास बड़ी संख्या में शराब की खाली बोतलें भी मिली। उन्होंने लोगों से मंदिर परिसर में शराब का सेवन न करने की अपील की है। कहा पर्यटक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए फाउंडेशन प्रत्येक रविवार को सफाई अभियान चलाएगा। यहां आशु बिष्ट, ललित सामंत, पीयूष सहित कई लोग मौजूद रहे।