Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डशिवरात्रि मेले से पहले सही करा लें सभी व्यवस्थाएं

शिवरात्रि मेले से पहले सही करा लें सभी व्यवस्थाएं

भीमताल (नैनीताल)। भगवान शिव के धाम से विख्यात छोटा कैलाश में 17 और 18 फरवरी को दो दिनी शिवरात्रि मेेला होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने शिवरात्रि मेले की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय पर मेले की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं। मंगलवार को भीमताल विकास भवन में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने सीडीओ समेत विभागीय अधिकारियों, मंदिर समिति और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मेले की व्यवस्था को लेकर चर्चा की। तोलिया ने विभागीय अधिकारियों को मेले से पहले सड़क, पानी, बिजली, शौचालय, पार्किंग की व्यवस्था करने और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स को तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छोटा कैलाश में हर साल एक लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं।
ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट, जिपं सदस्य अनिल चनौतिया, प्रेमबल्लभ बृजवासी, प्रधान तारा पलड़िया ने कहा कि छोटा कैलाश में शिवरात्रि मेले की पर्यटन और धार्मिक स्थल से जोड़ने के लिए विभागीय अधिकारी मंदिर समिति और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ तालमेल से काम करें। सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने को कहा। एसडीएम राहुल साह से जल्द स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही। सीडीओ ने थानाध्यक्ष से भी सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त फोर्स तैनात कराने को कहा। इस दौरान मंदिर समिति अध्यक्ष गुमान सिंह संभल, उमेश पलड़िया, त्रिलोचन पलड़िया, गोपाल कृष्ण भट्ट, मनोहर पलड़िया, डीके शर्मा, संतोष शर्मा, राजेंद्र कोटलिया, कमल कुल्याल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments