हल्द्वानी। तहसील अब हल्द्वानी में ही रहेगी। पुराने तहसील भवन को तोड़कर यहां पर बहुउद्देशीय भवन, पार्किंग और कर्मचारियों के आवास बनाए जाएंगे। शासन ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। सिटी मजिस्ट्रेट ने इसकी पूरी फाइल डीएम को सौंप दी है। हल्द्वानी तहसील को तोड़कर यहां पर बहुउद्देशीय भवन, पार्किंग, आवास आदि की पूरी डीपीआर लोक निर्माण विभाग ने शासन को भेजी थी। इस पर शासन ने हामी भी भर दी थी। लेकिन बाद में शासन ने तहसील को हल्द्वानी से बाहर बनाने के निर्देश दिए थे। साथ ही तहसील के लिए जगह भी ढूंढने के लिए कहा था। इसके बाद हल्द्वानी तहसील का मामला ठंडे बस्ते में चला गया। मुख्य सचिव बदलने के बाद दोबारा हल्द्वानी तहसील को तोड़कर यहां पर बहुउद्देशीय भवन और पार्किंग बनाने का रास्ता साफ हो गया है। शासन ने इसकी पूरी रिपोर्ट तलब की है। उधर सोमवार को नगर निगम कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय सहित तहसील के अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है।