हल्द्वानी। शहर में एक व्यक्ति खून की जांच के लिए युवती के घर पहुंचा और रक्त का नमूना और शुल्क के रूप में 2200 रुपये लेकर चला गया। रिपोर्ट के लिए फोन करने पर आजकल करने लगा। परेशान युवती ने जब पैथलैब में जाकर पड़ताल की तो पता चला कि उसे जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी के नाम पर दो साल पहले ही निकाल दिया गया है। युवती ने कोतवाली थाने में रक्त का नमूना लेकर गए व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है।
मल्ली बमौरी स्थित रचिता जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चार जनवरी 2023 को उन्होंने अपनी मां सरिता जोशी की खून की जांच के लिए एक व्यक्ति को फोन करके घर बुलाया था। उसने खुद को शहर की चर्चित पैथलैब का कर्मचारी बताया था। युवती छुट्टियों में अमेरिका से हल्द्वानी घर आई है। युवती ने रक्त नमूना लेकर गए व्यक्ति पर ब्लड टेस्ट रैकेट चलाने की आशंका जताते हुए उसके खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
खून की जांच के लिए रक्त नमूना और रुपये लेकर फरार हुआ व्यक्ति, पुलिस को दी तहरीर
RELATED ARTICLES