Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डहत्या, चोरी के आरोपी 20 साल से पुलिस की पकड़ से दूर

हत्या, चोरी के आरोपी 20 साल से पुलिस की पकड़ से दूर

नैनीताल जिले में अपराध करने के बाद कई आरोपी आजादी से देश दुनिया घूम रहे हैं। पिछले 20 सालों से पुलिस इन्हें ढूंढ नहीं पा रही है। पुलिस ने ऐसे आठ आरोपियों पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था, फिर भी उनकी जानकारी कहीं से नहीं मिल पाई। लगातार नाकामी मिलने के बाद अब उन पर इनाम दोगुना कर 50 हजार रुपये कर दिया गया है।
2003 से गायब चल रहे अतुल बिष्ट निवासी डीएम कम्पाउंड के पास नैनीताल के खिलाफ हल्द्वानी थाने में हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। 19 साल से आरोपी का कुछ अता-पता नहीं है। 2005 से फरार चल रहे किशोर राम निवासी चोपड़ा रामनगर के खिलाफ रामनगर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज है। 2002 से फरार चल रहे रजनीश निवासी निकट शीला टाकिज धामपुर बिजनौर के खिलाफ भी रामनगर थाने में ही हत्या का मुकदमा दर्ज है। इसी तरह 2009 से फरार प्रकाश पंत निवासी पन्तयूड़ा लोहाघाट के खिलाफ लालकुआं थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज है। 2018 से फरार बेलुवा निवासी परवई टोला पूर्वी चम्पारन बिहार को हल्द्वानी पुलिस चोरी के मामलों में तलाश रही है। 2018 से फरार रिजाय निवासी पूर्वी चम्पारन बिहार के खिलाफ भी हल्द्वानी थाने में चोरी में मुकदमा दर्ज है । 2019 से फरार सुमित कुमार शर्मा उर्फ गौरव वाष्णेय निवासी मुखानी के खिलाफ मुखानी थाने में 420 का मुकदमा दर्ज है। 2013 से फरार रविन्द्र सिंह निवासी बसंतकुंज नई दिल्ली के खिलाफ काठगोदाम थाने में एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज है। ये आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अब तक फरार हैं।
::कोट::
फरार आरोपियों पर जनपद स्तर से घोषित 25 हजार के इनाम को बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है। -डॉ. निलेश आनन्द भरणे, डीआईजी कुमाऊं परिक्षेत्र

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments