Monday, January 19, 2026
Homeउत्तराखंडमौनी अमावस्या 2026: हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब, गंगा स्नान के...

मौनी अमावस्या 2026: हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब, गंगा स्नान के साथ किया दान-पुण्य

हरिद्वार। मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार में आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। बुधवार सुबह से ही हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे भक्तों ने पवित्र मां गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया और दान-पुण्य किया।

धार्मिक मान्यता के अनुसार मौनी अमावस्या के दिन मौन व्रत रखकर गंगा स्नान करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इसी विश्वास के चलते श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त से ही घाटों की ओर पहुंचने लगे। “हर-हर गंगे” और “जय गंगा मैया” के जयघोष से हरकी पैड़ी का वातावरण भक्तिमय हो गया।

सुबह होते-होते हरकी पैड़ी सहित आसपास के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती गई। साधु-संतों के साथ-साथ महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने विधि-विधान से गंगा स्नान किया। कई श्रद्धालु मौन धारण कर स्नान के बाद दीपदान और पूजा-अर्चना करते नजर आए।

भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा, वहीं यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया। स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें भी मौके पर मौजूद रहीं।

मौनी अमावस्या के इस पावन अवसर पर हरकी पैड़ी का नजारा अत्यंत मनोहारी रहा। गंगा की अविरल धारा में श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति ने पूरे हरिद्वार को धार्मिक उल्लास और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments