देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने बुधवार को अवैध प्लॉटिंग और निर्माण कार्य के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने शिमला बाईपास रोड पर दो बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग का काम रुकवा दिया। इसके बाद काला गांव डीपीएस स्कूल के समीप आठ बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। वहीं धीरू द्वारा ग्राम मांडुवाला देहरादून में बिना नक्शा पास करवाए बनाई जा रही तीन दुकानों को सील कर दिया गया। सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। टीम में सहायक अभियंता सुनील गुप्ता, शकील अहमद, सहायक अभियंता शैलेन्द्र सिंह रावत, दिग्विजय नाथ तिवारी आदि मौजूद थे।
एमडीडीए ने दस बीघा में हो रही अवैध प्लॉटिंग का काम रोका
RELATED ARTICLES