देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को एमडीडीए की टीम ने सचिव मोहन सिंह बर्निया के आदेश पर शिमला बाईपास रोड पर तेलपुर चौक के पास अवैध रूप से बनाई जा रही दुकानों को सील कर दिया। इसके अलावा चकराता रोड पर बिना अनुमति लिए करीब 22 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग का काम रुकवाया गया। टीम में प्राधिकरण के सहायक अभियंता सुनील गुप्ता समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
एमडीडीए की टीम ने अवैध प्लॉटिंग का काम रोका
RELATED ARTICLES