Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डमेडिकल काॅलेज: छह डॉक्टर और दस नर्स मिलीं, सुविधाओं में होगा सुधार

मेडिकल काॅलेज: छह डॉक्टर और दस नर्स मिलीं, सुविधाओं में होगा सुधार

हल्द्वानी। मेडिकल काॅलेज के अधीन सुशीला तिवारी अस्पताल में पांच असिस्टेंट प्रोफेसर ने ज्वाइन कर लिया है। इसके साथ ही दस नर्सों की जल्द नियुक्ति हो सकेगी। संबंधित स्टाफ मिलने से अस्पताल की सेवाओं में और सुधार आने की उम्मीद है। मेडिकल कालेज में चिकित्सकों की कमी बनी हुई है। कमोबेश यही हाल राज्य के अन्य राजकीय मेडिकल कालेजों का है। इसी कम को दूर करने के लिए नियमित तौर पर असिस्टेंट प्रोफेसर को तैनात करने का फैसला किया गया था। इसके तहत हाल में शासन ने चयनित 35 असिस्टेंट प्रोफेसरों की तैनाती मेडिकल काॅलेज में दी थी। इसके बाद नियमित चिकित्सकों ने ज्वाइनिंग देना शुरू कर दिया है जो ज्वाइन हुए हैं उसमें कई कानपुर समेत अन्य जगहों के भी चिकित्सक हैं। इसी क्रम में पांच और चिकित्सकों ने तैनाती दी है। इस तरह मेडिकल काॅलेज को 12 नियमित असिस्टेंट प्रोफेसर मिल गए हैं। इसमें मेडिसिन, टीबी एंड चेस्ट, नेत्र रोग, नाक कान गला, त्वचा रोग जैसे विभाग भी शामिल है जहां पर रोगियों का दबाव काफी है और चिकित्सकों की संख्या कम है। इसी तरह मेडिकल काॅलेज में नर्स के 310 पद हैं। इसमें नर्स के कई पद खाली हैं। हाल में नर्सों का प्रमोशन होने के बाद स्थानांतरण दूसरे मेडिकल काॅलेजों में हो गया। इसके बाद नर्स की कमी को दूर करने के लिए आउटसोर्स के माध्यम से प्रयास शुरू किए। 70 पदों के सापेक्ष 90 लोगों ने आवेदन किया था। इसमें दस नर्स की सभी प्रक्रिया पूरी हो गई है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार जल्द ही अन्य नर्सिंग स्टाफ भी मिल जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments