शक्तिफार्म। राजकीय महाविद्यालय सितारगंज में प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलाने के लिए पूर्व छात्र नेता व ग्राम प्रधान राजा हालदार ने प्राचार्य के माध्यम से कुलसचिव को ज्ञापन भेजकर सीटें बढ़ाने की मांग की। सितारगंज राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र 2022-2023 के लिए प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। मेरिट सूची के आधार पर छात्र-छात्राओं को दाखिला दिया गया है। सीटें कम होने व अन्य कारणों से कई छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित रह गए हैं। शुक्रवार को पूर्व छात्र नेता व ग्राम प्रधान राजा हालदार ने प्राचार्य डॉ. सुभाष वर्मा के माध्यम से कुलसचिव को ज्ञापन भेजकर सभी वंचित विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश देने की मांग की। प्राचार्य डॉ. वर्मा ने बताया कि सभी सीटों पर प्रवेश के बाद लगभग तीन सौ छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित रह गए हैं। उन्होंने बताया कि बीए की कक्षाओं के लिए सौ सीट, बीएससी व बीकॉम की कक्षाओं के लिए 80-80 सीटों के एक-एक अतिरिक्त सेक्शन बनाने का प्रस्ताव विश्वविद्यालय को भेजा गया है। विश्वविद्यालय से अनुमति मिलते ही वंचित विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सकेगा।
विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाने के लिए प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
RELATED ARTICLES