टनकपुर (चंपावत)। शारदा के डाउन स्ट्रीम में सोमवार से उप खनिज की निकासी शुरू हो गई। पहले दिन 393 वाहनों से उपखनिज की निकासी की गई। कांटों की तौल क्षमता के निर्धारण में संशोधन नहीं हो पाने से फि लहाल वाहनों में पूर्व से तय भार 125 क्विंटल तक ही खनिज ढोया गया। वहीं खनन शुरू होने से कारोबारी उत्साहित हैं। खासतौर पर वाहन मालिकों और श्रमिकों के चेहरे खिले नजर आए।
वन विकास निगम ने शारदा में पांच दिसंबर को ही खनिज निकासी का कार्य खोल दिया था लेकिन रॉयल्टी की दरों में भिन्नता के विवाद के चलते उप खनिज की निकासी शुरू नहीं हो पाई थी। अब रॉयल्टी दर निर्धारित होने के बाद सोमवार से शारदा के डाउन स्ट्रीम में खनन शुरू हो गया है। वन निगम के खनन प्रबंधक देवेंद्र पुंडिर ने बताया कि फि लहाल शासन की ओर से 50 हजार घन मीटर खनिज निकासी की अनुमति मिली है लेकिन जल्द ही जल एवं मृदा आयोग की टीम द्वारा सर्वे कर खनिज निकासी की मात्रा बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि खनन के लिए अब तक 490 वाहनों का पंजीकरण हुआ है। इधर वाहन मालिकों का कहना है कि अक्तूबर से खनन सीजन शुरू हो जाता है लेकिन इस बार पहले विभाग की ओर से देरी हुई तो बाद में रॉयल्टी विवाद के कारण खनन शुरू नहीं होने से उनकी आजीविका प्रभावित रही।
शारदा में खनन शुरू, पहले दिन 393 वाहनों से हुई निकासी
RELATED ARTICLES