Thursday, November 28, 2024
Homeउत्तराखण्डथानाध्यक्ष के ड्राइवर के ऊपर खनन माफिया ने चढ़ाया ट्रैक्टर, कैंट पुलिस...

थानाध्यक्ष के ड्राइवर के ऊपर खनन माफिया ने चढ़ाया ट्रैक्टर, कैंट पुलिस मामले की जांच में जुटी

कैंट कोतवाली से करीब पांच किलोमीटर दूर जंगल क्षेत्र जैंतनवाला की तरफ एक खनन माफिया ने कैंट कोतवाली के थानाध्यक्ष विनय कुमार के ड्राइवर के ऊपर खनन सामग्री से भरा ट्रैक्टर चढ़ा दिया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया। गंभीर हालत में चालक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ट्रैक्टर चालक ने ड्राइवर के पर खनन सामग्री से भरा ट्रैक्टर चढ़ा दिया
घटना सुबह साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है। थानाध्यक्ष विनय कुमार के ड्राइवर मनोज कुमार जैंतनवाला क्षेत्र में कार से घूमने के लिए गए थे। यहां उन्हें अवैध खनन की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। खनन माफिया से उनकी किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद आरोपित ट्रैक्टर चालक ने ड्राइवर के ऊपर खनन सामग्री से भरा ट्रैक्टर चढ़ा दिया। किसी ने इसकी सूचना कैंट कोतवाली को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल सिपाही को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।
सरकारी आवास पर रहते हैं मनोज
बताया जा रहा है कि मनोज कैंट कोतवाली के सरकारी आवास में रहते हैं। वह सुबह इतने दूर कार से सैर करने के लिए क्यों निकले यह भी बड़ा सवाल है। वहीं जिस जगह पर हादसा हुआ वह कैंट कोतवाली से पांच किलोमीटर दूर है, और जंगल का क्षेत्र है। फिलहाल ड्राइवर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालत में सुधार के बाद उनके बयान दर्ज होंगे। इसके बाद सच्चाई का पता चल सकेगा।
क्षेत्र में जोरों पर चल रहा है अवैध खनन
कैंट कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने अवैध खनन पर कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं, लेकिन इसका थानाध्यक्ष पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। सूत्रों की मानें तो जैंंतनवाला और घंघोड़ा में शाम ढलते ही खनन माफिया नदियों में घुस जाते हैं, और रात भर खनन होता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments