Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डसैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात, लिखित परीक्षा...

सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात, लिखित परीक्षा की तिथि जारी करने सहित इन बिंदुओं पर की चर्चा

प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से नई दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर राज्य के युवाओं के लिए सेना भर्ती खोलने और वर्ष 2020 में आयोजित भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि घोषित करने को कहा। उन्होंने गोरखा मिलिट्री इंटर कालेज की लीज बढ़ाने की भी पैरवी की। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री को बताया कि वर्ष 2020 में सेना के अल्मोड़ा एवं पिथौरागढ़ बीआरओ द्वारा भर्ती रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें जनपद अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर और चंपावत के युवाओं ने प्रतिभाग किया। सेना भर्ती रैली में शारीरिक परीक्षा व मेडिकल पास कर चुके युवा लिखित परीक्षा की तिथि घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं। भर्ती निदेशालय द्वारा अभी तक लिखित परीक्षा की तिथि घोषित न होने से चयनित उम्मीदवारों में निराशा है। सैनिक कल्याण मंत्री ने यह भी कहा कि देहरादून के गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज को सैन्य विभाग (रक्षा संपदा) द्वारा अप्रैल 1927 में 90 वर्षों के लिए लीज मंजूर की गई थी। कमजोर आर्थिक क्षमता वाले परिवारों के बच्चों के लिए सह-शिक्षा देने वाला क्षेत्र का यह एकमात्र स्कूल है, जिसका अपना कोई आय का अन्य स्रोत नहीं है। स्कूल की ओर से सैन्य कार्यालय, रक्षा संपदा अधिकारी, मेरठ कैंट को लीज को आगामी 90 वर्षों के लिए फिर से बढ़ाने संबंधी अनुरोध पूर्व में किया जा चुका है। क्षेत्र के होनहार छात्रों को शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए इस विकल्प को पुनर्जीवित करने की पैरवी भी रक्षा मंत्री के सामने की गई। सैनिक कल्याण मंत्री ने बताया कि केंद्रीय रक्षा मंत्री ने दोनों प्रकरणों पर जल्द कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments