मौलेखाल(अल्मोड़ा)। विधायक ने जिस हाईवे पर महज 50 दिन पूर्व शुभारंभ कर हॉटमिक्स कराया। वहां फिर गड्ढे नजर आ रहे हैं, जो गड्ढा मुक्त सड़कों के दावों की पोल खोल रहे हैं। रामनगर को अल्मोड़ा से जोड़ने वाले मोहान-रानीखेत हाईवे पर करोड़ों रुपये से किया जा डामर उखड़ गया है। इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। मोहान-रानीखेत हाईवे को गड्ढा मुक्त बनाने के दावे कर सल्ट विधायक महेश जीना ने बीते 13 फरवरी को हॉटमिक्स का शुभारंभ किया था। पांच करोड़ रुपये की भारी-भरकम धनराशि से हॉटमिक्स शुरू हुआ। हैरानी की बात यह है कि अभी हॉटमिक्स का कार्य पूरा भी नहीं हुआ है और पीछे किया डामर उखड़ने लगा है। डामर उखड़ने से हाईवे पर गड्ढे बन गए हैं। ऐसे में इसकी गुणवत्ता सवालों के घेरे में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि करोड़ों खर्च कर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावे हो रहे हैं, लेकिन धरातल पर यह दावे बेअसर हैं। महज खानापूरी कर हॉटमिक्स कर सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है।
चार धाम यात्री और पर्यटक इसी सड़क से करते हैं सफर
अल्मोड़ा। मोहान-रानीखेत हाईवे से चार धाम यात्रियों के साथ ही पर्यटक सफर करते हैं। इसी सड़क से होकर पर्यटक अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत, भिकियासैंण, सोमेश्वर सहित अन्य पर्यटक स्थलों तक पहुंचते हैं। सड़कों को गड्ढा मुक्त कर पर्यटकों की सफर आरामदायक बनाने के दावे तो हो रहे हैं, लेकिन जिले में इन दावों को पलीता लग रहा है। हॉटमिक्स की गुणवत्ता का ध्यान रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। बड़े प्रयासों से हॉटमिक्स के लिए धन की स्वीकृति मिली। इस पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सरकारी धन का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। – महेश जीना, विधायक, सल्ट।
संबंधित को गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता सही नहीं मिलने पर नोटिस जारी किया गया है। यदि डामर उखड़ गया है तो वहां दोबारा हॉटमिक्स कराया जाएगा। – ओंकार पांडे, ईई, प्रांतीय खंड, लोनिवि, रानीखेत।
मोहान-रानीखेत हाईवे पर महज 50 दिन में ही उखड़ा डामर
RELATED ARTICLES