Monday, November 10, 2025
HomeअपराधMost Wanted Gangster: जॉर्जिया में वेंकटेश और अमेरिका में भानु राणा गिरफ्तार,...

Most Wanted Gangster: जॉर्जिया में वेंकटेश और अमेरिका में भानु राणा गिरफ्तार, जल्द होंगे भारत प्रत्यर्पित

नई दिल्ली |
हरियाणा पुलिस और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से फरार चल रहे हरियाणा के दो मोस्ट वांटेड गैंगस्टर—वेंकटेश गर्ग और भानु राणा—को विदेश में गिरफ्तार किया गया है। वेंकटेश को जॉर्जिया में जबकि भानु राणा को अमेरिका में पकड़ा गया है। दोनों को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही उन्हें प्रत्यर्पित किया जाएगा।


🔍 विदेशों से चला रहे थे गैंग का नेटवर्क

जांच एजेंसियों के अनुसार, वेंकटेश और भानु राणा विदेश से बैठकर भारत में अपने सिंडिकेट को चला रहे थे। दोनों पर हत्या, लूट, फिरौती और अवैध हथियारों की तस्करी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
हरियाणा पुलिस ने दोनों के खिलाफ इंटरपोल के जरिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था। इस कार्रवाई के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एजेंसियों ने संयुक्त अभियान चलाकर दोनों को गिरफ्तार किया।


🌐 20 से ज्यादा गैंगस्टर विदेशों में सक्रिय

एजेंसियों ने खुलासा किया है कि इस समय करीब दो दर्जन भारतीय गैंगस्टर विदेशों में बैठे-बैठे भारत में अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। इनमें गोल्डी बराड़, कपिल सांगवान, अनमोल बिश्नोई, हैरी बॉक्सर और हिमांशु भाऊ जैसे नाम प्रमुख हैं। ये अपराधी पुर्तगाल, कनाडा, अमेरिका, इंग्लैंड और यूएई जैसे देशों में सक्रिय हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपने गुर्गों को निर्देश देते रहते हैं।


🔫 वेंकटेश बसपा नेता की हत्या में आरोपी

वेंकटेश गर्ग हरियाणा के नारायणगढ़ का रहने वाला है। वह गुरुग्राम में बसपा नेता की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ हत्या, लूट और फिरौती के 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने फर्जी पासपोर्ट बनवाकर जॉर्जिया में शरण ली थी, जहां से वह लगातार भारत में अपराधों को अंजाम देने के निर्देश देता था।


💻 सोशल मीडिया से युवाओं को बना रहा था शूटर

एजेंसियों की जांच में यह भी सामने आया है कि वेंकटेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए युवाओं को पैसे और ऐशोआराम का लालच देकर अपने गैंग में शामिल करता था। हाल ही में दिल्ली में हुई फायरिंग की घटना में पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में यह खुलासा किया कि उन्हें वेंकटेश ने ही निर्देश दिए थे।


🚔 जल्द भारत लाए जाएंगे दोनों अपराधी

हरियाणा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने दोनों अपराधियों के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भारत सरकार जॉर्जिया और अमेरिका के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है ताकि जल्द से जल्द दोनों को भारत लाया जा सके।

अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले अपराध नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता है। इससे उन गैंगस्टरों पर भी दबाव बढ़ेगा जो विदेशों में छिपकर भारत में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments