बागेश्वर। सेवा विस्तार, समायोजन की मांग को लेकर कोविड उपनल कर्मियों का आंदोलन जारी है। उपनल कर्मियों ने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया है।
हड़ताली कोविड उपनल कर्मियों ने कलक्ट्रेट में धरने के दौरान मांगों को लेकर नारेबाजी की। कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने कोविड काल में दो साल उन लोगों की सेवाएं लीं। कोविड के मामले कम हुए तो 31 मार्च को उन लोगों की सेवा समाप्त कर दी। सरकार के इस निर्णय से जिले में 85 लोग बेरोजगार हो गए हैं। सरकार को उन लोगों की दिक्कतों को ध्यान में रखकर सेवा विस्तार देना चाहिए। सेवा विस्तार नहीं दे सकते तो, अन्य विभागों में रिक्त पदों के सापेक्ष उनका समायोजन किया जाना चाहिए। धरने पर पूजा कनौजिया, कविता पपोला, सीता देवी, दीपा देवी, सुरेश चंद्र, अंकित कुमार, सोहन सिंह, गोकुल रावत, विक्रम मेहता आदि बैठे।
सेवा विस्तार मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन
RELATED ARTICLES