Saturday, November 15, 2025
Homeमनोरंजनबिहार चुनाव 2025: एनडीए लहर में डूब गई मुकेश सहनी की नैया,...

बिहार चुनाव 2025: एनडीए लहर में डूब गई मुकेश सहनी की नैया, वीआईपी 15 में एक भी सीट न जीत सकी

बिहार चुनाव 2025: एनडीए लहर में डूब गई मुकेश सहनी की नैया, वीआईपी 15 में एक भी सीट न जीत सकी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुखिया मुकेश सहनी और उनकी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। ‘सन ऑफ मल्लाह’ के नाम से मशहूर सहनी की पार्टी 15 सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद एक भी सीट नहीं जीत सकी। एनडीए की प्रचंड लहर में वीआईपी का पूरा प्रदर्शन धराशायी हो गया और सहनी का डिप्टी सीएम बनने का सपना भी टूट गया।

महागठबंधन की रणनीति उलटी पड़ी

महागठबंधन ने सहनी को साथ लेकर मल्लाह समुदाय के वोट को साधने की कोशिश की थी। सहनी की वापसी के साथ ही उन्हें डिप्टी सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया गया, लेकिन यह रणनीति असर नहीं दिखा पाई। न तो मल्लाह वोट महागठबंधन की झोली में आए और न ही मुस्लिम वोटों का समर्थन बरकरार रहा।

विवादित बयान ने बिगाड़ा समीकरण

चुनाव प्रचार के दौरान सहनी के विवादित बयान ने मुस्लिम समुदाय की नाराजगी बढ़ा दी। मुस्लिम डिप्टी सीएम न बनाने से जुड़े सवाल पर सहनी ने कहा था कि “यह पद सिनेमा का टिकट नहीं है।” इस बयान को एआईएमआईएम ने मुसलमानों का अपमान बताते हुए मुद्दा बनाया, जिससे महागठबंधन को नुकसान हुआ और केवल तीन मुस्लिम उम्मीदवार ही जीत सके।

मल्लाह वोट ट्रांसफर नहीं हुआ, मुस्लिम वोट खिसके

राजद की योजना थी कि सहनी अति पिछड़ा वर्ग, खासकर मल्लाह समुदाय का लगभग 10 प्रतिशत वोट महागठबंधन को दिला सकेंगे। लेकिन नतीजे बताते हैं कि यह वोट बैंक महागठबंधन में नहीं आया, और ऊपर से 18 प्रतिशत मुस्लिम वोट भी खिसक गए।

कई सीटों पर बेहद कम अंतर से जीत-हार

चुनाव नतीजों में कई जगह बेहद कम अंतर देखने को मिला।

  • संदेश सीट: जदयू के राधा चरण साह सिर्फ 27 वोट से जीते।

  • बसपा उम्मीदवार सतीश यादव: भाजपा के अशोक कुमार सिंह को 30 वोट से हराया।

  • अगियौं सीट: भाजपा के महेश पासवान ने सीपीआई (एमएल) के उम्मीदवार को 95 वोट से मात दी।

  • नबीनगर सीट: जदयू के चेतन आनंद ने राजद प्रत्याशी को 112 वोट से हराया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments